एस श्रीसंत का जीवन परिचय /Sreesanth Biography In Hindi

एस श्रीसंत का जीवन परिचय  (S Sreesanth Biography In Hindi)

एस श्रीसंत का जीवन परिचय/एस श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रसिद्ध बॉलर रहे चुके हैं जिन्होंने कई मैचों में अपने उम्मा प्रदर्शन करके दिखाया हुआ है. इन्होंने अपने करियर में साल 2006 में की थी और कई विवाद में फंसने के कारण इनका क्रिकेट करियर साल 2013 में पूरी तरह से समाप्त हो गया था.

एस श्रीसंत से जुड़ी जानकारी बातें

नाम (Name) शान्ताकुमारन श्रीसंत
उपनाम (Nickname)  ‘गोपू’ और श्री
जन्मदिन (Birthday) 6 फरवरी 1983, 35 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) कोठमंगलम, केरल, भारत
शिक्षा (Education) मनोविज्ञान में डिग्री
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) पूर्व क्रिकेटर, एक्टर और राजनेता
लंबाई (Height) 5’8
वजन (Weight) 70- किलो
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
बुरी आदतें (Bad Habits) जानकारी नहीं

 

परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) संताकुमारन नायर
माता का नाम (Mother’s Name) सावित्री देवी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) भुवनेश्वरी कुमारी

 

क्रिकेट करियर (S Sreesanth cricket career)

संख्या मैच किस साल खेला था किसके टीम के विरुद्ध खेला था
1 प्रथम मैच टेस्ट मैच 01 मार्च, 2006 इंग्लैंड
2 आखिरी टेस्ट मैच 18 अगस्त, 2011 इंग्लैंड
3 प्रथम वनडे मैच 25 अक्टूबर, 2005 श्रीलंका
4 आखिरी वनडे मैच 02 अप्रैल, 2011 श्रीलंका
5 प्रथम टी- 20 मैच 01 दिसंबर, 2006 दक्षिण अफ्रीका
6 आखिरी टी-20 मैच 01 फरवरी, 2008 ऑस्ट्रेलिया
7 प्रथम आईपीएल मैच 19 अप्रैल, 2008 चेन्नई सुपर किंग्स आईएस
8 आखिरी आईपीएल मैच 09, मई, 2013 किंग्स इलेवन पंजाब

 

एस श्रीसंत  का  राजनीतिक करियर (S Sreesanth Political career)

एस श्रीसंत ने साल 2016 में राजनीति की और अपना रूख किया था और ये भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए थे. इन्होंने तिरुवनंतपुरम से केरल विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में इन्हें हार मिली थी.

इन्हें भी पढ़ें- सुरभि राणा की जीवनी

एस श्रीसंत का फिल्मी  करियर (S Sreesanth Career in film)

एस श्रीसंत ने दो फिल्मों में भी कार्य कर रखा हैं और इन्हें हिंदी फिल्म अक्सर 2 में एक देखा गया था. हिंदी फिल्म के अलावा इन्होंने टीम पांच नाम की एक मलयालम फिल्म भी कर  रखी है.

बिग बॉस के प्रतिभागी (Bigg Boss 12 Participant)

बिग बॉस के सीजन 12 में एस श्रीसंत ने एक प्रतिभागी की तरह भाग लिया हुआ और ये इस शो को काफी अच्छे से खेल रहे हैं. इन्होंने ये शो करने के लिए प्रति हफ्ते पांच लाख रुपए मिल रहे हैं.

एस श्रीसंत के साथ जुड़े विवाद (controversy)

हरभजन ने मारा था थप्पड़- साल 2008 में आईपीएल के एक मैच के दौरान श्री को भारतीय गेंदबाज हरभजन ने थप्पड़ मार दिया था और ये मामला मीडिया में काफी उझला भी था. वहीं इस विवाद के चलते हरभजन पर कुछ समय तक बैन भी लग गया था.

स्पॉट फिक्सिंग ( Spot fixing allegation in Indian Premier League )- साल 2013 में इनको आईपीएल का एक मैच फिक्स करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. हालांकि साल 2015 में इनपर से मैच फिक्सिंग का आरोप हट गया था और ये बेकसूर साबित हुए थे.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक