Bhai Dooj 2018: भैया दूज की पूजा विधि, तिथि,कहानी और शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2018: भैया दूज की पूजा विधि, तिथि,कहानी और शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2018: भैया दूज त्योहार का नाता भाई और बहन से है और ये त्योहार दीपावली के बाद आता है. इस दिन बहन अपने भाई को सबसे पहले तिलक लगाती हैं और फिर उस मॉली बांधकर उसकी आरती करती है. ये पर्व द्वितीया कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को आता है. इसके अलावा इस पर्व को कई लोगों द्वारा भाई दूज भी कहा जाता है.

Bhai Dooj 2018 Date

भैया दूज कब है 9, नवंबर, 2018
तिलक करने का शुभ समय कब शुरू है 1:09 PM
तिलक करने का शुभ समय कब खत्म होगा 3:17 PM

 

आखिर कैसे मनाया जाता है भैया दूज (How to celebrate bhai dooj)

इस पर्व में बहन अपने भाई का टीका यानी तिलक करती है और  उसके अच्छे भविष्य और लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. जिसके बाद भाई अपनी बहन को कोई ना कोई गिफ्ट या फिर पैसे शगुन के तौर पर देता है.

साल में दो बार आता है भैया दूज (How Many Time In A Year)

ये पर्व हर वर्ष में दो बार आता है, जिनमें से एक बार ये पर्व होली के बाद और दूसरी बार दीपावली के बाद आता है. हालांकि कई लोग होली के बाद आने वाले भैया दूज को होली भैया दूज भी कहा करते हैं.

bhai dooj wishes images
bhai dooj wishes images

साल 2019 होली के बाद आने वाले भैया दूज से जुड़ी जानकारी (holi bhai dooj 2019)

साल 2019 में कब है 22 मार्च, 2019
किस दिन शुक्रवार
तिलक करने का शुभ मुहूर्त 22 मार्च, 05:22 से शुरू होगा और अगले दिन 23 मार्च तक चलेगा

 

भैया दूज को क्यों मनाया जाता है (Why is Bhai Dooj celebrated?)

कृष्ण जी की कथा

कहा जाता है कि जब कृष्ण जी नरकासुर नामक दानव को मार कर अपनी बहन से मिले थे तब उनकी बहन सुभद्रा ने कृष्ण जी का स्वागत तिलक करके किया था. और तभी से हर साल इस दिन पर भैया दूज मनाया जाने लगा.

यमराज जी की कथा

भैया दूज की अन्य कथा के अनुसार दीपावली के बाद यमराज जी अपनी बहन यामी से मिलने के लिए उनके घर गए थे. और यमराज जी की बहन ने उनका स्वागत तिलक से किया था. साथ में ही इन्होंने अपनी बहन से वादा किया था कि जो भी बहन भैया दूज के दिन अपने भाई को तिलक करेंगी, उस बहने के भाई की अकाल मृत्यु नहीं होगी.

bhai dooj wishes images
bhai dooj wishes images
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक