जियो फाइबर क्या है और जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber New plans)

जियो फाइबर क्या है और जियो फाइबर प्लान (Jio  kya hai aur jio fiber plans)

जियो कई सारे जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber plans in hindi) लेकर आया है। जिन्हें कोई भी ले सकता है। जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber plans in hindi) की मदद से आप अपने बजट के तहत ये सेवा ले सकते हैं। आज हम आपको जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber plans in hindi) के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले ये जानते हैं कि आखिर जियो फाइबर क्या है (Jio Fiber kya Hai)।

जियो फाइबर क्या है (Jio Fiber Kya Hai)

जियो फाइबर रियालंस कंपनी की ओर से लाई गई एक नई सेवा है जो कि इंटनेट से जुड़ी हुई है।इस होम ब्रॉडबैंड सर्विस को जियो फाइबर कहा जाता है। जियो फाइबर (Jio Fiber Kya Ha) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके तहत आपको और तरह की भी सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। जियो फाइबर प्लान लेने से आपको Jio 4K सेट टॉप बॉक्स भी दिया जाएगा। जिसपर आप 4K का अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा जियो फाइबर के लाभ (Jio Fiber benefits) ओर भी हैं जो कि इस प्रकार हैं।

जियो फाइबर के लाभ (Jio Fiber Benefits)

उच्च गति इंटरनेट

जियो फाइबर प्लान लेने से आपको उच्च गति इंटरनेट मिलेगा और आप घर के किसी भी कोने से उच्च गति इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो फाइबर के तहत1 जीबीपीएस इंटरनेट प्राप्त किया जा सकता है। जो कि बेहद ही तेज  इंटरनेट गति है।

फ्री HD वॉइस

जियो फाइबर की मदद से आप भारत के किसी भी हिस्से मेंमुफ्त क्रिस्टल-स्पष्ट उच्च परिभाषा वॉडइस कॉल कर सकते हैं।

मुफ्त HD आवाज

भारत में कहीं भी किसी को भी मुफ्त क्रिस्टल-स्पष्ट उच्च परिभाषा आवाज कॉल करें।

टीवी वीडियो कॉलिंग

भारत के अपने टीवी कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी जियो फाइबर की ओर से दी जा रही है। इसकी मदद से दुनिया में कहीं भी किसी को मुफ्त वीडियो कॉल कर सकेंगे।

जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Jio Fiber new plans)

जियो फाइबर की ओर से कई सारे ब्रॉडबैंड प्लान (Jio Fiber new plans) दिए जा रहे हैं।इसलिए आप अपने बजट के तहत नीचे बताए गए प्लान में से किसी को भी चुन सकते हैं।

30 डे फ्री ट्रायल (jio fiber trial offer)

जियो कंपनी ने अपने जियो फाइबर को प्रसिद्ध करने के लिए ‘नो कंडीशन 30 डे फ्री ट्रायल’ (Jio Fiber new plans) को शुरू किया है। जिसके तहत ग्राहकों को जियो फाइबर का 30 डे फ्री ट्रायल (jio fiber trial offer) दिया जाएगा। वो भी बिना कोई पैसे दिए।

करवाने होंगे पैसे डिपॉजिट (Jio Fiber new plans)

अगर आप जियो फाइबर के तहत जियो का टॉप बॉक्स लेते हैं तो आपको 2,500 रुपये देने होंगे। जो कि सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा। जो लोग ये सिक्योरिटी डिपॉजिट करवाएं उन्हे ही ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। ये सुविधा 1,500 रुपये देने वाले ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।

वहीं कौन से 10 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन आपको दिया जाएगा उनके नाम इस प्रकार है –

  • Disney+ Hotstar
  • JioCinema,
  • Zee5,
  • Sony Liv,
  • Voot,
  • Alt Balaji,
  • Sun NXT,
  • Shemaroo,
  • Lionsgate Play और
  • Hoichoi

ये प्लान 1 सितंबर से शुरू होगा और नए ग्राहक 1 सितंबर से जियो फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे। इसके अलावा जिन ग्रहकों की ओर से 15 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान जियो फाइबर कनेक्शन लिया गया था। उन्हें भी 30 दिनों का फ्री ट्रायल दिए जाएगा।

जियो फाइबर प्लान -399 (Jio Fiber plans- 399)

नए जियो फाइबर प्लान की कीमत 399 रुपये रखगी गई है और कंपनी की ओर से ये प्लान लेने वाले हर व्यक्ति को wअनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। लेकिन हाई-स्पीड डेटा की सीमा तय होगी। ये प्लान सिमेट्रिक स्पीड के साथ आएंगे। इसका अर्थ है कि आपको ये प्लान लेने पर डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड एक समान होने दी जाएगी। फ्री में दी जाएगी ये सुविधाएं –

30 एमबीपीएस तक की स्पीड में मिलेगा
UNLIMITED VOICE Free Voice anywhere in India
OTT APPS SUBSCRIPTION नहीं दिया जाएगा

 

जियो फाइबर प्लान – 699 रुपये (Jio Fiber Silver Plan)

इस प्लान को sliver प्लान (Jio Fiber Silver Plan) कहा जाता है और इसमें दी जाने वाली सुविधा इस प्रकार हैं-

100 एमबीपीएस तक की स्पीड में मिलेगा
अनलिमिटेड वॉयस कॉल
OTT APPS SUBSCRIPTION नहीं दिया जाएगा

 

जियो फाइबर प्लान- 999 रुपये (Jio Fiber Gold Plan)

इस प्लान को गोल्ड प्लान (Jio Fiber Gold Plan) कहा जाता है और जियो के इस प्लान में आपको ये सुविधाएं दी जाएंगे

150 एमबीपीएस तक की स्पीड में मिलेगा
अनलिमिटेड वॉयस कॉल
मुफ्त में 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

 

जियो फाइबर प्लान – 1,499 रुपये (Jio Fiber Diamond Plus)

इस जियो फाइबर प्लान को डायमंड (Jio Fiber Diamond) नाम दिया गया है। जियो फाइबर डायमंड प्लान में ग्राहकों को 1499 हर मासिक देने पर जो सुविधा दी जाएंगे वो इस प्रकार हैं –

300 एमबीपीएस तक स्पीड
एक 4K सेट टॉप बॉक्स
मुफ्त में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
वॉयस कॉलिंग सुविधा

 

जियो फाइबर प्लान- 2,499 रुपये (JIO fiber Diamond Plus)

जियो फाइबर का ये प्लान डायमंड प्लास (Jio Fiber Diamond Plus) हैं और इसमें आपक ये सुविधा दी जाएंगी।

500 एमबीपीएस तक स्पीड ज्यादा से ज्यादा 4000 जीबी
मुफ्त में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
वॉयस कॉलिंग सुविधा

 

जियो फाइबर प्लान -3,499 रुपये  (JIO fiber Platinum)

जियो फाइबर का ये प्लान प्लैटिनम (Jio Fiber Platinum)  हैं और इसमें आपक ये सुविधा दी जाएंगी।

1 जीबीपीएस की स्पीड से कुल 7,500 जीबी डेटा।
मुफ्त में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
वॉयस कॉलिंग सुविधा

 

जियो फाइबर प्लान -8,499 रुपये (JIO fiber titanium)

जियो फाइबर का ये प्लान टाइटेनियम (JIO fiber titanium)  हैं और इसमें आपक ये सुविधा दी जाएंगी।

1 जीबीपीएस की स्पीड से कुल 1,500 जीबी डेटा।
वॉयस कॉलिंग सुविधा
मुफ्त में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

 

जियो फाइबर प्लान कैसे लें और इन प्लान की विस्तार जानकारी हासिल करने के लिए आप इस लिंक पर जाएँ- Jio Fiber plans in hindi

हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि जियो फाइबर क्या है (Jio Fiber Kya Ha), जियो फाइबर के लाभ (Jio Fiber Benefits) और जियो फाइबर के प्लान (Jio Fiber plans in hindi)

ये भी पढ़- jio glass kya hai

ये भी पढ़ें- ओटीटी ऐप्स पर आने वाली फिल्में

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक