मिस्टर. इंडिया बनने का सुनहरा मौका जल्द करें अप्लाई

मिस्टर. इंडिया 2018 रजिस्ट्रेशन (Mr. India 2018 Audition Dates and Registration In Hindi)

मिस्टर. इंडिया 2018 से जुड़े रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और जो भी लड़के इस प्रतियोगिता में भाग लेने चाहते हैं, वो अपना  रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भरके करवा सकते हैं. आपको बात दें कि ये प्रतियोगिता लड़कों से जुड़ी हुई प्रतियोगिता है और जो लड़का इस प्रतियोगिता को जीतता है वो हमारे देश की और से  मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगित में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाता है.

कौन ले सकते हैं भाग (Eligibility Criteria for Mr. India 2018)

मिस्टर. इंडिया 2018 प्रतियोगित में केवल वो ही लड़के हिस्सा ले सकते हैं जो कि नीचे बताई गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं.

  •  आयु – 18 – 25 साल (31 दिसंबर 2019 तक)

 

  •  ऊंचाई यानी हाईट : कम से कम 5.7

 

  •  वैवाहिक स्थिति: अविवाहित / एकल / व्यस्त नहीं है

 

  •  राष्ट्रीयता: जन्मे भारतीय राष्ट्रीय ने वैध भारतीय पासपोर्ट धारण किया

आवश्यक दस्तावेज (Mandatory documents)

– पासपोर्ट (अनिवार्य)

–  जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकोपी (यदि आपके पास कोई नहीं है तो कृपया पैन कार्ड कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी आदि की कोपी)

– 100 / स्टैम्प पेपर पर अविवाहित स्थिति हलफनामा, डॉक्टर से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जो बताता है कि आप शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से फिट हैं.

 

  • – तीन तस्वीरें जो कि क्लोज उप, मिड-लेंथ एंड  फूल-लेंथ में होनी चाहिए और साथ में ही A4 SIZE High resolution में हो.

कैसे ले भाग (How To Apply)

जो लोग इस प्रतियोगित में भाग लेने चाहते हैं उन्हें  https://beautypageants.indiatimes.com/mr-india/mrindiaform.cms इस लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा. वहीं पंजीकरण होने के बाद ऑडिशन लिया जाएगा और जो इस ऑडिशन को पास कर लेगा वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगा.

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक