नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का जीवन परिचय (Nirendranath Chakraborty Biography In Hindi, Age, Death, Awards)

Nirendranath Chakraborty Biography In Hindi | नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का जीवन परिचय-

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती एक महान लेखक होने के साथ साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता भी रह चुके हैं और इनको इनके कार्य के लिए काफी जाना जाता है. एक लेखक होने के साथ साथ उन्होंने पत्रकारिता में भी अपना योगदान दिया हुआ है और इन्होंने कई प्रसिद्ध अखबारों के साथ कार्य भी कर रखा है. इन्हें 47 से अधिक किताबें लिख रखी हैं, जिनमें से कई किताबें बच्चों से जुड़ी हुई हैं. बंगाली साहित्य में इनके द्वारा जो योगदान दिया गया है उसे कभी भूला नहीं जा सकता है.

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का परिचय (Nirendranath Chakraborty Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती
जन्म तिथि (Birth Date) 1924
जन्म स्थान (Birth Place) फरीदपुर, प.बगाल
मृत्यु (Death) 25 दिसंबर, 2018
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) लेखक, बंगाली कवि, पत्रकार
मिले सम्मान साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
पत्नी का नाम जानकारी नहीं
स्कूल (School) जानकारी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) सेंट पॉल कॉलेज, कोलकाता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) डिग्री तक की पढ़ाई

 

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का व्यक्तिगत जीवन  (Nirendranath Chakraborty Personal life)-

  • नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का जन्म सन् 1924 में बंगाल में हुआ था और ये एक बंगाली परिवार से नाता रखते हैं.
  • नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कोलकाता के सेंट पॉल कॉलेज से पढ़ाई कर रखी है और इन्होंने अपनी पढ़ाई करने के बाद अपना करियर पत्रकारित में बनाया.

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का करियर (Career)

  • नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने आनंदबाजार सहित कई दैनिक पत्रों में कार्य कर रखा था और आनंदबाजार पत्रिका के ये संपादकीय सलाहकार भी रहे चुके हैं.
  • नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कई बेहतरीन लोकप्रिय कविताएं लिख रखी हैं और इन कविताओं के लिए इन्हें कई सारे सम्मान भी मिल रखे हैं. इसके अलावा ये पासबिंबंगो बांग्ला अकादमी (Paschimbango Bangla Akademi) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को मिले सम्मान (Narendranath Chakraborty, Award) –

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है और इन्हें आनंद पुरुस्कार  भी मिल रखा है. वहीं इनकों मिले अन्य अवार्ड के नाम इस प्रकार हैं-

संख्या अवार्ड का नाम किस किताब के लिए मिला
1 साहित्य अकादमी पुरस्कार(1974) उलंगा राजा (The Naked King)
2 डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री(2007) कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा दी गई

 

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती की मृत्यु  (Death)

94 वर्षीय चक्रवर्ती का निधन दिल का दौरा पड़ने से 25 दिसंबर के दिन हो गया है. नरेन्द्रनाथ जी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं इनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख भी व्यक्त किया है और कहा है कि ये एक बड़ी क्षति है, बंगाली साहित्य में इनका अपार योगदान इन्हें हमेशा जीवित रखेगा.

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी

  • नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने फ्रांस और यूएसएसआर में ‘भारत के महोत्सव’ में भाग लिया था.
  • इन्हें साल 1989 में साहित्यिक छात्रवृत्ति दी गई थी जो कि ब्रुसेल्स के लिए थी.
  • साल 1990 में ये अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत सरकार द्वारा चुने गए एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि थे.
  • इनकी प्रथम कविता निल निर्जोन (Nil Nirjone) सन् 1954 में प्रकाशित हुई थी और जिस वक्त इनकी ये कविता प्रकाशित हुई थी उस वक्त इनकी आयु 30 वर्ष की थी.

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध कविताएं-

संख्या कविता का नाम
1 अमलाकांति रोडडुर होटे चेयाचिलो (Amalkanti Roddur Hotay Cheyachilo)
2 कोलतार जीसु
3 उलंगा राजा

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक