Bigg Boss 14 की तैयारी शुरू, ये हैं इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट (Bigg boss 14 contestants Name list): बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने में कुछ ही महीने बाकी रहे गए हैं और बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट के नाम मीडिया में आना शुरू हो गए हैं। बिग बॉस 13 काफी हिट सीजन रहा था और ऐसे में मेकर्स बिग बॉस सीजन 14 के लिए एकदम उम्दा कंटेस्टेंट की तलाश करने में लगे हुए हैं। मीडिया में आजकल बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट लिस्ट वायरल हो रही है और बॉस सीजन 14 के इस लिस्ट में काफी जाने माने चेहरों के नाम शामिल है। इतना ही नहीं इस सीजन में इस बार आम लोगों को भी जगह मिलने वाली हैं।
तो ये लोग हों सकते हैं बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट (Bigg boss 14 contestants Name list)

अलीशा पंवार
अलीशा पंवार कलर्स टी.वी के शो मरजावा में नजर आ चुकी हैं। अलीशा पंवार ने इस टी.वी शो में डब्ल रोल अदा किया था। अलीशा पंवार को इस साल बॉस सीजन 14 का ऑफर दिया गया है। हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि इन्होंने ये शो साइन किया है कि नहीं
आकांक्षा पुरी
बॉस सीजन 13 में आकांक्षा पुरी ने बेशक की हिस्सा ना लिया था लेकिन फिर भी इस शो के जरिए ये काफी फेमस हो गई हैं। दरअसल बॉस सीजन 13 के प्रतियोगी पारस की आकांक्षा पुरी प्रेमिका था और इस शो के दौरान पारस कई बार आकांक्षा पुरी का नाम लेते हुए नजर आए हैं और इस शो के दौरान ही पारस ने आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप भी कर लिया था। आकांक्षा पुरी का इस साल का बिग बॉस ऑफर किया जा सकता है और ये इस शो को साइन कर सकती हैँं।
जस्मीन

नागिन जैसे शो में दिखने वाली जस्मीन को कई सालों से बिग बॉस ऑफर किया जा रहा है। लेकिन जस्मीन ने हर बार बिग बॉस करने से मना कर दिया था। दरअसल जस्मीन का माना है कि ये शो उनके लिए नहीं बना है। हालांकि फिर भी इस साल जस्मीन को ये शो ऑफर किया गया है और इस साल शायद जस्मीन बिग बॉस के लिए हां कर सकती हैं और देश के सबसे बड़े और कॉट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बन सकती है।
शिवि

शिवि को हाल ही में आप लोग खतरों के खिलाड़ी में देख रहे हैं। शिवि को भी बिग बॉस का 14 वां सीजन ऑफर किया गया है और ये भी इस शो में नजर आने वाले हैं।
दृष्टि धामी

दृष्टि धामी कलर्स चैनल का सबसे प्रसिद्ध चेहरा है और ये कई शो में नजर आ ई है। साल 2020 के बिग बॉस में दृष्टि धामी को भी देखा जा सकता है और इस शो के मेकर्स की बात इस समय दृष्टि धामी से चल रही है।
करन कुंद्रा

करन कुंद्रा को आप लव स्कूल नाम के शो में होस्ट के तौर पर देखते हैं और ये वी.ज अनुष्का के प्रेमी है। हालांकि इस साल इनके और अनुष्का के ब्रेकअप की काफी खबरे आई है और ये काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में करन कुंद्रा को भी ये शो ऑफर किया गया है और बिग बॉस 14 में करन कुंद्रा भी हिस्सा ले सकते हैं।

गौरतलब है कि बिग बॉस को सलमान हॉस्ट करते हैं और साल 2020 में भी सलमान ही बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं। ये सीजन सितंबर से शुरू हो जाएंगे जो कि 10 जनवरी तक चलेगा। हालांकि अगर ये सीजन भी 13 वें सीजन की तरह हिस्ट रहता है तो इसकी अवधि भी बढ़ाई जा सकती है।
सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) ने जीता था शो
बिग बॉस के 13 वें सीजन को सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) ने अपने नाम किया था और इस शो के ट्रॉफी को अपने नाम किया। जबकि आसिम रियाज (asim riyaz) दूसरे स्थान पर आए थे और शहनाज तीसरे स्थान पर रही थी। ये सीजन सुपर हिट रहा था और इस सीजन को टीआरपी 14. 5 से ऊपर तक रही थी। यहीं वजह है कि इस शो के सीजन को बढ़ा दिया गया था 13 फरवरी को इसका फाइनल हुआ था।