BSE Odisha 10th Result 2023: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, इस लिंक पर करें चेक

BSE Odisha 10th Result 2023: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, इस लिंक पर जाकर करें चेक –

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.  सुबह 10 बजे के बाद ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी किया गया है. रिजल्ट को ओडिशा शिक्षा मंत्री प्रमिला मलिक एच ने जारी किया. ओडिशा एचएससी रिजल्‍ट 2023 (Bseodisha Result 2023) में  96.4% छात्र पास रहुए हैं. अगर आपने अभी तक ये रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा की वेबसाइट पर जाकर नतीजा देख लें.

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट कैसे चेक करें (bse odisha 10th result 2023 kaise check kare) –

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा की वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं. यहां पर BSE Odisha 10th Result 2023 का लिंक होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. फिर रोल नंबर भर दें. आपका नतीजा सामने आ जाएगा. इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन मार्कशीट चेक भी हासिल कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें बीएसई ओडिशा द्वारा आयोजित ओडिशा मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन मार्च 10 से किया गया था. ये परीक्षा 17, 2023 तक चली थी. 8954 स्कूलों के छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. कुल 5,21,444 छात्रों में से 5,12, 460 छात्रों ने ये परीक्षा पास की है.

कितने अंक वाला होगा पास

ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा को पास करने के लिए 33 अंकों की जरूत है. यानी छात्र को हर विषय में कम से कम 33 अंक लाने हैं. तभी वो पास होगा. वहीं किसी छात्र को लगता है कि उसके अंक कम आए हैं और पेपर अच्छा गया है. तो वो छात्र अपने उत्तर कुंजी को रिचेक करवा सकता है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक