सीबीआई के नए प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला की जीवनी (CBI New Director Rishi Kumar Shukla Biography In Hindi)

सीबीआई के नए प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला की जीवनी (CBI New Director Rishi Kumar Shukla Biography In Hindi)

ऋषि कुमार (Rishi Kumar Shukla) नए सीबीआई (CBI) प्रमुख (New Director) चुने गए हैं और ये इस पद पर दो साल तक अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं. 1983 बैच के अधिकारी ऋषि कुमार को हाल ही में केंद्रीय सरकार ने इस पद के लिए चुना है.

ऋषि कुमार जीवनी का परिचय (Rishi Kumar Shukla Biography)

पूरा नाम (Full Name)   ऋषि कुमार शुक्ला
जन्म तिथि (Birth Date) 31 जुलाई 1957
जन्म स्थान (Birth Place) जानकारी नहीं
पेशा (Professions) आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के प्रमुख
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
पत्नी का नाम जानकारी नहीं
स्कूल (School) जानकारी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) जानकारी नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) आईएस अधिकारी
अवार्ड जानकारी नहीं

 

ऋषि कुमार का व्यक्तिगत जीवन (Personal life) –

ऋषि कुमार का जन्म सन् 31 जुलाई 1957 में हुआ था. हालांकि इनक परिवार वाले के नाम के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-4 फरवरी को है मौनी अमावस्या, इस दिन करें ये काम, मिलेगा अद्भुत पुण्य (Mauni Amavasya 2019 Kab Hai)

ऋषि कुमार का करियर

ऋषि कुमार ने कई सरकारी पदों पर कार्य कर रखा है और ये साल 2016 में मध्य प्रदेश के नए डीजीपी बने थे और इन्होंने कुछ समय तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन्हें इस पद से हटा दिया गया था. इस पद पर कार्य करने के अलावा 1983 कैडर के अधिकारी ऋषि कुमार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के निदेशक के तौर पर भी काम किया है.

ये भी पढ़ें-उंगली में अगर इस जगह है तिल तो आप हैं बेहद भाग्यशाली (Moles On Hand)

बनाए गए सीबीआई के निदेशक (CBI New Director Rishi Kumar Shukla)

अब यानी साल 2019 में इनको भारत सरकार ने सीबीआई की जिम्मेदारी सौंपी है और ये इस पद पर दो सालों तक अपनी सेवाएं देने वाले हैं. गौरतलब है कि इस पद पर इनसे पहले अलोक वर्मा थे और उनको सरकार द्वारा हाल ही में इस पद से हटा गया था.

ये भी पढ़े-वास्तु शास्त्र-घर की इन जगहों पर रखें पैसें, हो जाएँगें दोगुने (Vastu Shastra Tips For Money In Hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक