घर में चमेली का पौधा लगाना चाहिए या नहीं ?

Ghar Mein Chamelee Ka Paudha Lagaana Chaahie Ya Nahin: वास्तु शास्त्र में चमेली के पौधे (Chamelee Ka Paudha) को काफी शुभ माना गया है. इस पौधे पर लगने वाले फूलों का उपयोग पूजा के दौरान भी होता है. अंग्रेजी में चमेली को जैस्मिन (Jasmine Ka Paudha) कहा जाता है. कई लोगों का मन होता है कि वो जैस्मिन के पौधे को घर में लगाएं. लेकिन उनके मन में ये सवाल भी जरूर आता है कि घर में चमेली का पौधा लगाना चाहिए या नहीं? ये पौधा लगाना शुभ है कि नहीं….आइए जानते हैं इसके बारे में

घर में चमेली का पौधा लगाना चाहिए या नहीं?

चमेली पर लगने वाले फूलों का रंग सफेद होता है. इन फूलों से बेहद ही अच्छी खूशबू आती है. शास्त्रों में इन फूलों का आसपास होना शुभ माना गया है. इसलिए आप अपने घर में अगर चमेली का पौधा लगाना चाहते हैं, तो बिना डरे लगा सकते हैं. बस इस पौधे को लगाते समय नीचे बताई गई चीजों का ध्यान रखें.

चमेली का पौधा कैसे लगाये (Chamelee Ka Paudha Kaise lagae)

इस पौधे को आप घर की छत या आंगन में लगा सकते हैं. हालांकि आप बस इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे को आप ईशाण कोण की तरीफ ही लगाएं. क्योंकि ये दिशा सबसे शुभ होती है और इस दिशा में चमेली का पौधा लगाना शुभ फल प्रदान करता है. इस पौधे पर आप

इस पौधे पर गर्मियों के समय काफी सारे फूल खिलते हैं. जिनकी

चमेली के पौधे का क्या महत्व है?

चमेली के पौधा (Chamelee Ka Paudha) जो लोग अपने घर में लगाते हैं उनके घर में हमेशा खुशियां बनीं रहती हैं. इस पौधे को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है. इतना नहीं जो लोग चमेली के पौधे को अपने घर में लगाते हैं, उनके ग्रह शांत रहते हैं.

इस पौधे पर मां लक्ष्मी का वास भी माना गया है, ऐसे में ये पौधा घर में लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है.

इस पौधे पर लगने वाले फूलों का प्रयोग पूजा के दौरान भी किया जाता है.

क्या चमेली के पौधे को धूप चाहिए?

इस पौधे पर रोज पानी दिया करें. साथ ही इसे ऐसे जगह पर लगाएं जहां इसे धूप और छायां दोनों मिल सके.

तो ये थी जानकारी घर में चमेली का पौधा लगाना चाहिए कि नहीं (Ghar Mein Chamelee Ka Paudha Lagaana Chaahie Ya Nahin) और इस पौधे से जुड़े लाभों के बारे में…

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक