पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

 Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून से दिल्ली के बीच चल वाली वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) को हरी झंडी दिखाई है, जिसके साथ ही उत्तराखंड राज्य को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां मौजूद थे.

पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि वह अभी-अभी तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं.  कह सकते हैं कि पूरी दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है. विभिन्न चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जिस तरह से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है.’’

छह दिन चलेगी ट्रेन

ये वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) भी अन्य वंदे भारत ट्रेन की तरह छह दिन की चलेगी. ज देहरादून से दिल्ली के बीच चल वाली वंदे भारत ट्रेन की टाइम की बात की जाए तो ये ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे रवाना होगा. जो कि पौने बारह बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 28 मई से लोग इस ट्रेन में सफर कर सकें.

बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वदेश ट्रेन है. ये उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. ये ट्रेन साधारण ट्रेन के मुकाबले कम समय लेती है. इस ट्रेन के चलने से यात्राओं का काफी समय बच जा रहा है.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक