Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये 5 काम….

Hariyali Teej 2023 : इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जानी है. ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इसदिन महिलाएं व्रत करती हैं और शिवजी और पार्वती मां का पूजन करती हैं. हरियाली तीज के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इन कार्य को करने से पूजा और व्रत सफल नहीं होता है, तो आइए जानते हैं वो कौन से काम  हैं जो कि हरियाली तीज के दिन नहीं करने चाहिएं

हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये 5 काम (Hariyali Teej 2023)

हरियाली तीज (hariyali teej) का व्रत करने वाली महिलाओं को इन दिन भूलकर भी खट्टी या तली हुई  चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. ये एक निर्जला व्रत है और इसमें रात के समय ही भोजन किया जाता है. इस भोजन में उन्हें मसालेदार चीजें, खट्टी या तली हुई चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए. इस दिन मीठी चीज का सेवन करें और खीरा जरूर खाएं

ये व्रत करने वाली महिलाएँ भूलकर भी अपने सिंदूर या बंदी को किसी ओर महिला के साथ साझा न करें. अपने सिंदूर और बंदी को किसी को न दें. अगर कोई आपसे ये मांगे तो उन्हें घर में रखा कोई ओर सिंदूर या बंदी दे दें.

सुबह बनी स्नान किए ये पूजा न करें. ये पूजा हमेशा शुद्ध होकर ही की जाती है. इसलिए आप नहाने के बाद ही पूजा करें और व्रत रखने का संकल्प धारण करें.

महिलाओं को इस दिन सफेद या हल्के रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल और हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना गया है.

अगर आपको मासिक धर्म आ रखा है तो पूजा न करें. बस व्रत ही रखें.

तो ये थे कुछ कार्य जिन्हें हरियाली तीज के दौरान करने से बचना चाहिए. ….

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक