हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाना चाहिए? (hartalika teej par kya chadhaya jata hai)

Hartalika Teej Par Kya Chadhaya Jata Hai: हरतालिका तीज की पूजा के समय कई तरह की वस्तुओं की जरूरत पड़ती है. इसलिए पूजा करने से पहले आप हरतालिका पूजा सामग्री की तैयार करके रख लें. ताकि पूजा करते समय कोई कमी न रहे जाए. तो आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाना चाहिए? (hartalika teej par kya chadhaya jata hai) और किन चीजों की जरूरत पड़ती है.

हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाना चाहिए? (hartalika teej par kya chadhaya jata hai)

हरतालिका तीज में पूजा की सामग्री (Hartalika teej pooja samagri) और सुहागन के सामान की जरूत पड़ती है. इसलिए आप इन दोनों चीजों को पूजा से पहले रख लें. पूजा के दौरान कई प्रकार की चीजों को चढ़ाया जाता है. जैसे कि फूल, फल, अनाजा, सुपारी , ज्योति, मिठाई, गंगाजल, जनेऊ,  लकड़ी का पाटा, पीला कपड़ा. हरतालिका तीज के सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक निर्जला रहा जाता है

हरतालिका तीज व्रत में सुहाग का सामान

हरतालिका तीज व्रत में सुहाग का सामान पूजा के दौरान मां को अर्पित किया जाता है और सुहगान का सामान महिलाओं को बांटा जाता है. आप सुहागन के सामान में चूड़ी, मेहंदी, बिछिया, कुमकुम, बंदी इत्यादि रख दें.

हरतालिका व्रत कब खोला जाता है

हरतालिका तीज व्रत निर्जला होता है और ये 24 घंटे बिना कुछ खाए और पीए रखा जाता है. जिस दिन ये व्रत होता है उस दिन के सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक ये व्रत रखा जाता है. हालांकि जिनकी सेहत सही नहीं रहती है, वो महिलाएँ इस दिन पानी, चाय पी सकती हैे.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक