इस महीने प्रदोष व्रत कब है? (September Main Pradosh Vrat Kab Hai)

Is Mahine Pradosh Vrat Kab Hai: सितंबर महीने (Pradosh vrat September) शुरू हो गया है और इस महीने में दो प्रदोष व्रत आने वाले हैं. इस महीने का पहला प्रदोष व्रत 12 सितंबर को होगा. जबकि दूसरा प्रदोष व्रत 27 सितंबर को पड़ रहा है. इस महीने आने वाले प्रदोष व्रत (pradosh vrat 2023) की जानकारी विस्तार में दी गई है, जैसे कि प्रदोष व्रत कब है, मुहूर्त और ये व्रत कैसे रखा जा सकता है.

इस महीने प्रदोष व्रत कब है? (is mahine pradosh vrat kab hai)

Bhadrapad Krishna माह का कृष्ण प्रदोष व्रत मंगलवार को 11 सितंबर 2023 को रात 11:52 बजे शुरू हो जाएगा जो कि अगले दिन तक रहेगा. ऐसे में ये प्रदोष व्रत 12 सितंबर को रखा जाएगा.  वहीं शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 27 सितंबर को रखा जाना है.

प्रदोष व्रत कैसे रखा जाता है

प्रदोष व्रत के दौरान भगवान शिव की पूजा की जाती है. आप व्रत वाले दिन सुबह उठकर पूजा करते हुए व्रत का संकल्प लें. उसके बाद पूजा शुरू कर दें. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. शाम के समय पूजा करके ये व्रत खोलें. व्रत को दौरान आप फल और दूध ले सकते हैं. इस दिन शाम को पूजा करने के बाद कुछ मीठा ही खाएं.

प्रदोष व्रत कितने रखना चाहिए (Pradosh Vrat Kitne Rakhne Chahiye)

प्रदोष व्रत को आप एक साल तक रख सकते हैं.  कम से कम आप  11 व्रत रखें. वहीं अगर आपसे निर्जल व्रत नहीं रखा जाता है तो व्रत के दौरान फल और दूध का सेवन कर सकते हैं. इनका उद्यापन त्रयोदशी तिथि को करना उत्तम होता है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक