सोने की कढ़ाई से बना हैं ईशा अंबानी की शादी का कार्ड- देखिए तस्वीरें

सोने की कढ़ाई से बना हैं ईशा अंबानी की शादी का कार्ड- देखिए तस्वीरें

मुंबई : मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का विवाह अगले महीने होने जा रहा है और हाल ही में ईशा की शादी के कार्ड की झलक लोगों को देखने को मिली है. गौरतलब है कि ईशा अंबानी बिजनेस मैन आनंद पिरामल से विवाह कर रही हैं और इनकी सगाई हाल ही में इटली में हुई थी.

ये भी पढ़ें- जानिए आखिर कौन हैं ईशा अंबानी के होने वाली पति

वहीं ईशा अंबानी की शादी के कार्ड का इंतजार हर किसी को था और अब ईशा की शादी का कार्ड सबके सामने आ गया है. ईशा की शादी के कार्ड में ईशा के नाम का पहला अक्षर और उनके पति के नाम का पहला अक्षर लिखा गया है. जबकि कार्ड का रंग सफेद है और इसमें गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं.

सोने की है कढ़ाई

ईशा के शादी के कार्ड को बनाने के लिए सोने का इस्तेमाल किया गया है और इस शादी के कार्ड के साथ दिए गए एक बॉक्स के अंदर सोने की कढ़ाई की गई है. साथ में ही इस बॉक्स को खोलने पर गायत्री मंत्र भी सुनाई देता है. इसके अलावा इस बॉक्सर के अंदर चार और डब्बे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp_GI4qHvN3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

12 दिसंबर को होनी है शादी (isha ambani wedding date)

ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर के दिन होने जा रही है और इस शादी का जश्न 12 दिसंबर से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि ईशा की शादी की सारी रस्में मुंबई में होंगी, जबकि शादी राजस्थान के किसी महल में की जानी है. वहीं ये शादी दुनिया के सबसे बड़ी और सबसे महंगी शादी होने वाली है जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य प्रसिद्ध चेहरे भी दिखने वाली हैं. इतना ही नहीं ईशा अंबानी की शादी को खास बनाने के लिए कई सितारें, इनकी शादी में डांस भी करने वालें.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक