ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय (Jyotiraditya Madhavrao Scindia Biography In Hindi)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीवनी (Jyotiraditya Madhavrao Scindia, Wiki, Age, Wife, Height, Family, Biography In Hindi)

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक प्रसिद्ध राजनेता हैं जो कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और ये सिंधिया परिवार से संबंध रखते हैं. ये भारतीय संसद के सदस्य हैं और ये साल 2012 में भारत के ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी को शानदार जीत दिलाने के बाद, इन्हें इनकी पार्टी की और से यूपी राज्य में अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई हैं. वहीं ये किस तरह से राजनीति में आए और कैसे इन्होंने अपनी पहचान राजनीति में बनाई ये आज हम आपको बताने वाले हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिचय (Jyotiraditya Madhavrao Scindia Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   ज्योज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
जन्म तिथि (Birth Date) 1 जनवरी, 1971
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आयु (Age)

 

लंबाई

48 साल

 

5’6

पेशा (Professions)

 

किस पार्टी से जुड़े हैं

भारतीय संसद के सदस्य गुना सीट से,महासचिव, उत्तर प्रदेश पश्चिम

कांग्रेस

राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) माधवराव सिंधिया
माता का नाम (Mother’s Name) माधवी राजे सिंधिया
पत्नी का नाम प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
बच्चे दो बच्चे
स्कूल (School) दून स्कूल, देहरादून
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) हार्वर्ड विश्वविद्यालय

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) अर्थशास्त्र में स्नातक,

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से M.B.A.

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का व्यक्तिगत जीवन (Jyotiraditya Madhavrao Scindia Personal life) –

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म सिंधिया राजघराने में हुआ था और इनका नाता मध्यप्रदेश से है. इनके दादा जीवाजीराव सिंधिया ग्वालियर रियासत के आखिरी महाराजा थे. ज्योतिरादित्य के पिता भी राजनीति से नाता रखते थे और इनके पिता एक जानमाने राजनेता हुआ करते थे. इनकी पत्नी का नाम प्रियदर्शनी राजे सिंधिया है और इनके दो बच्चे हैं. वहीं इनकी पत्नी भी एमपी रहे चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-जानिए कुंभ मेले का महत्व, इतिहास, साल 2019 के कुंभ मेले के शाही स्नान की जानकारी (Kumbh Mela 2019 In Hindi)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पढ़ाई (Jyotiraditya Madhavrao Scindia Education)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी 12 वीं क्लास तक की शिक्षा दून स्कूल, देहरादून के स्कूल से ही हासिल की है. वहीं अपनी 12 वीं क्लास पास करने के बाद इन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था और इन्होंने इस विश्वविद्यालय से साल 1993 में अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल थी.

अर्थशास्त्र में स्नातक करने के कुछ सालों बाद इन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस कॉलेज में दाखिला लिया था और साल 2001 में इस कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की थी.

ये भी पढ़ें-100 साल बाद बन रहा है महासंयोग, इन चार राशि वाले लोगों पर बरसेगा धन

ये भी पढ़ें-घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं ये चीजें, धन की नहीं होगी कमी (vastu tips for house main gate)

ज्योतिरादित्य सिंधिया का करियर (Jyotiraditya Madhavrao Scindia Political Career)

  • इन्होंने साल 2002 में राजनीति में प्रवेश किया था और इन्होंने अपने पिता की लोकसभा सीट गुना से चुनाव लड़ा था.
  • कांग्रेस पार्टी से जुड़े सिंधिया केंद्रीय सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं और ये संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री भी थे.

मध्यप्रदेश की राजनीति में है अहम रोल (Jyotiraditya Madhavrao Scindia IN Madhya Pradesh Polictics)

मध्यप्रदेश से नाता रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस राज्य की राजनीति में काफी अहम रोल है और इन्होंने साल 2018 में इस राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी और इस राज्य में अपनी पार्टी को विजय दिलाई थी. वहीं इनकी पार्टी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इनका नाम इस राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए सामने भी आया था. लेकिन इस पार्टी के आलाकमान ने इनकी जगह कमलनाथ सिंह को इस राज्य का सीएम बनाया था.

लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई (Jyotiraditya Madhavrao Scindia General Secretary, Uttar Pradesh West)

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के बाद अब इनको यूपी राज्य की जिम्मेदारी सौंपी कई है और साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इनको इस राज्य में अपनी पार्टी को अधिक से अधिक सीट जीतवाने का कार्य सौंप गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा संभाले गए पदों की जानकारी-

संख्या पद का नाम कब संभाला पद
1 गुना से लोकसभा के संसद 2002
2 ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 28 अक्टूबर 2012 – 25 मई 2014
3 परामर्शदात्री समिति के सदस्य, गृह मंत्रालय
4 वित्त संबंधी स्थायी समिति के सदस्य
5 विशेषाधिकार समिति के सदस्य 2014
6 16 वीं लोकसभा के लिए पुन: निर्वाचित 2014
7 अभियान समिति के प्रमुख, मध्य प्रदेश 2013
8 महासचिव, उत्तर प्रदेश पश्चिम 2019

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी अन्य बातें और सिंधिया परिवार

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का नाता भी एक राजघराने वाले परिवार से है और इनकी मां नेपाल देश के राजा की बेटी थी.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बहन भी हैं और इनकी बहन चित्रांगदा राजे सिंधिया ने साल 1987 में कश्मीर के राजा विक्रमादित्य सिंह से विवाह किया है.
  • इन्होंने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक विकास प्रकोष्ठ में एक इंटर्न के तौर पर भी कुछ समय तक कार्य किया हुआ है.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया भी राजनीति से जुड़ी हैं और वो बीजेपी पार्टी की नेता हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी अमीर घराने से आते हैं और ये हमारे देश के अमीर एमपी में गिने जाते हैं. इनकी पिता की कुल 20 हजार रुपए की संपत्ति है.
  • क्रिकेट से जुड़े पद पर किया है काम

काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट काफी पसंद है और ये मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पता और संपर्क से जुड़ी जानकारी (Jyotiraditya Scindia Address)

ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थायी पता जय विलास पैलेस, लश्कर, ग्वालियर 470 004, मध्य प्रदेश
फोन नंबर (0751) 2322390, 2321101
फैक्स (0751) 230411
वेबसाइट jyotiradityamscindia.com

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक