अभिनेता कादर खान का जीवन परिचय/ Kader Khan Biography In Hindi,Age,Death

Kader Khan Biography In Hindi | कादर खान का जीवन परिचय

कादर खान लंबे समय तक हिंदी फिल्मों से जुड़े रहे हैं और इस अभिनेता के नाम 300 से भी अधिक फिल्में हैं. फिल्मों में काम करने के साथ साथ कादर ने कई फिल्मों का निर्देशक भी किया हुआ है. वहीं अब ये अभिनेता कनाडा में जाकर रहने लगे हैं और इनका परिवार भी इस देश में इनके साथ रहता थे. अफगानिस्तान में जन्मे कादर ने अपनी कॉमेडी से काफी दशकों को खूब हंसाया है. हालांकि अब कादर खान काफी बीमार रहने लगे थे और इनका निधन नए साल के पहले दिन हो गया है.

कादर खान का परिचय (Kader Khan Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   कादर खान
जन्म तिथि (Birth Date) 22 अक्टूबर 1935,काबुल ,अफगानिस्तान
मृत्यु स्थान (Death Place) 1,1,2019
उम्र (Age) 81
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) एक्टर, लेखक, निर्देशक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय, कनाडा
धर्म (Religion) मुसलमान
पिता का नाम (Father’s Name) अब्दुल रहमान खान
माता का नाम (Mother’s Name) इकबाल बेगम
पत्नी का नाम अज़रा खान
स्कूल (School)
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) मास्टर इन इंजीनियरिंग

 

कादर खान का व्यक्तिगत जीवन  (Kader Khan Personal life) –

इनका जन्म सन् 1935 में काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था. दरअसल इनके पिता अफगानिस्तान के थे और वो इस देश के कंधार शहर से जुड़े हुए थे. जबकि इनकी मां पाकिस्तान के बलूचिस्तान से थी. कादर के परिवार में इनके तीन भाई भी हैं, जिनका नाम शम्स उर रहमान, फजल रहमान और हबीब उर रहमान था.

कादर खान की पत्नी का नाम अज़रा खान है और इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम सरफराज खान और शाहनवाज खान. वहीं लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद कादर अपने परिवार के साथ कनाडा चले गए थे और ये इस देश में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

कादर खान की शिक्षा (Kader Khan Education)

लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले कादर खान काफी पढ़े लिखे हुए हैं और इनके पास मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग है जो कि इन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से हासिल की है.

कादर खान का फिल्मी सफर (Kader Khan film Career)

  • कादर खान ने 280 से अधिक फिल्मों में कार्य कर रखा है और ये एक अभिनेता होने के साथ साथ एक पटकथा लेखक, कॉमेडियन और निर्देशक भी थे.
  • कादर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन् 1973 में की थी और इनकी प्रथम फिल्म का नाम दाग था.वहीं इनकी आखिरी मूवी साल 2015 में आई थी और इस फिल्म का नाम तेवर था.

कादर खान द्वारा की गई कुछ फिल्मों के नाम (Kader Khan move name)

संख्या फिल्म का नाम
1 घर एक मंदिर
2 सरफ़रोश
3 प्यार करके देखो
4 बीवी हो तो ऐसी
5 साजन
6 अंदाज़
7 हलचल
8 एक था राजा
9 जुदाई
10 हीरो नंबर 1
11 बनारसी बाबू
12 दीवाना मस्ताना
13 चाची नंबर 1
14 दूल्हे राजा
15 आ अब लौट चलें
16 हिंदुस्तान की कसम

 

कादर खान का निधन (Kader Khan Death)

कादर खान ने अपने जीवन की अतिंम सांस कनाडा के एक अस्पताल में ही है और कई दिनों से इस अस्पताल में भर्ती थे और नए साल के पहले दिन इनका निधन हो गया है. गौरतलब है कि ये 81 वर्षीय ये अभिनेता लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं.

कादर खान के जीवन से जुड़ी अन्य बातें-

  • कादर खान की तरह ही इनके बेटे सरफराज खान भी बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कुछ फिल्में बना रखी हैं.
  • एक्टिंग करने से पहले कादर खान एक टीचर हुआ करते थे और ये टी. एम. एच. साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बतौर सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में कार्य करते थे.
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक