

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बायोग्राफी Congress leader Mallikarjun Kharge Biography In Hindi:
मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं और इस समय ये राज्यसभा में विपक्ष नेता की भूमिका भी निभा रहे हैं. कर्नाटक राज्य से नाता रखने वाले इस नेता को राजनीति का काफी ज्ञान है और यही वजह है कि इनकी पद कांग्रेस में काफी ऊंचा है. मल्लिकार्जुन खड़गे की बायोग्राफी (Mallikarjun Kharge Biography) इस लेख के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी (Congress leader Mallikarjun Kharge Biography In Hindi)
जन्म- 21 जुलाई 1942
पत्नी- राधाबाई खड़गे (एम. 1968)
कुल बच्चे- 5
अल्मा मेटर- गवर्नमेंट कॉलेज, गुलबर्गा , गुलबर्गा विश्वविद्यालय
माता-पिता का नाम- मपन्ना खड़गे और सबव्वा
राजनीतिक सफर
अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इन्होंने बतौर एक छात्र संघ के नेता के तौर पर की थी. ये कॉलेज के दिनों में छात्रसंघ के महासचिव चुने गए थे. साल
1969 में इन्हें एमएसके मिल्स कर्मचारी संघ का कानूनी सलाहकार बनाया गया था. इसी साल ये कांग्रेस में शामिल हुए थे और गुलबर्गा सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे
संयुक्त मजदूर संघ के एक प्रभावशाली श्रमिक संघ नेता भी के तौर पर भी जाने जाते थे.
साल 1972 में इन्होंने कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था
ये चुनाव इन्होंने गुरमीतकल निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था और जीत हासिल की थी.
1978 में भी इन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
इनको देवराज उर्स मंत्रालय में ग्रामीण विकास और पंचायत राज राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था.
इसी तरह से इन्होंने कई सारे मंत्रालय अपनी राज्य सरकार में संभाले थे.
2005 में, उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
2014 के आम चुनाव में खड़गे ने गुलबर्गा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और जीते भी था.
2020 को खड़गे को कर्नाटक से राज्यसभा के लिए चुना गया था.
2021, खड़गे को राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा संभाले गए पद
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता, लोकसभा
- लोक लेखा समिति के अध्यक्ष
- रेल मंत्री
- श्रम और रोजगार मंत्री
- कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता
- संसद सदस्य, राज्य सभा
- कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
- गृह मंत्रालय, कर्नाटक सरकार
- ग्रामीण विकास मंत्री, कर्नाटक सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं और इस पद की रेस में खड़गे का नाम भी सामने आ रहा है. इनका राजनीति सफर देखते हुए लगता है कि ये इस पद का चुनाव जीत सकते हैं
व्यक्तिगत जीवन
खड़गे ने 13 मई 1968 को राधाबाई से शादी की थी. इस विवाह से इनको कुल पांच बच्चे दो बेटियां और तीन बेटे हैं. खड़गे बौद्ध धर्म को मानते हैं.
ये भी पढ़ें- मुकुल वासनिक का जीवन परिचय (Mukul Wasnik Biography, Wife, Cast in hindi)