कमल नाथ का जीवन परिचय (Kamal Nath Biography in Hindi)

जानिए मध्य प्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री कमल नाथ जीवन का परिचय –

कमल नाथ मध्य प्रदेश राज्य के चीफ मिनिस्टर यानी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ये पहली बार इस राज्य के मुख्यमंत्री बन रहें हैं. कमल नाथ लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं, जिन्होंने कुल नौ बार अपनी लोकसभा सीट से चुनाव जीता हुआ है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कमल नाथ पर इस राज्य की जनता का काफी विश्वास है और इसी विश्वास के चलते इन्हें इस राज्य का मुख्यमंत्री अब बनाया जा रहा है.

कमल नाथ का जीवन परिचय (Kamal Nath Introduction)-

पूरा नाम (Full Name)   कमल नाथ
जन्म तिथि (Birth Date) 18 नवंबर, 1 9 46
जन्म स्थान (Birth Place) कानपुर, उत्तर प्रदेश
उम्र (Age) 72
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) राजनेता
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय श्री महेंद्र नाथ
माता का नाम (Mother’s Name) श्रीमती. लीला नाथ
पत्नी का नाम श्रीमती. अल्का नाथ
जाति जानकारी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) सेंट जेवियर्स कॉलेज
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) बीकॉम विषय में स्नातक की उपाधि

कमल नाथ का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

  • इस राजनेता का जन्म स्थान उत्तर प्रदेश है और इनका जन्म सन् 1946 में हुआ था. इन्होंने द डून स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी. वहीं नाथ के पास बीकॉम विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त है जो कि इन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय से हासिल की थी.
  • कमलनाथ ने सन् 1973 में अल्का नाथ से विवाह किया था और इस विवाह से इन्हें दो बच्चे हैं, जो कि बेटे हैं. इनकी पत्नी भी राजनीति से जुड़ी हुई है और उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ रखा है.

कमल नाथ का राजनीतिक करियर (Political career) –

कमल नाथ कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और प्रथम बार इन्होंने सन् 1980 में लोकसभा की सीट जीती थी.कमल नाथ मध्य प्रदेश की राजनीति से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और इन्होंने इस राज्य की निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से लगातार छह बारी सन् 1998,1999, 2004, 2009, 2013, 2014 में चुनाव जीता हैं. हालांकि इन्होंने इसी सीट से सन् 1980 से लेकर 1991 तक भी लोकसभा का चुनाव जीत रखा है.

कमल नाथ द्वारा संभाले गए पद (Post)

कमल नाथ कांग्रेस की सरकार के समय कई बार केंद्रीय मंत्री रहे चुके हैं और इस कमल नाथ ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हुई है.

संभाले गए पदों के नाम साल
पर्यावरण और वन मंत्री 1991
केंद्रीय राज्य मंत्री, वस्त्र 1995
आईएनसी (INC) के महासचिव 2001
वाणिज्य और उद्योग मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल 2004

 ये भी पढ़ें-विकी कौशल की जीवनी (Vicky Kaushal Biography In Hindi)

ये भी पढ़ें-दिलीप कुमार की जीवनी (Dilip Kumar Biography In Hindi)

ये भी पढ़ें –लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय (Lalu Prasad Yadav Biography, age, family, son, net worth in Hindi

कमल नाथ से जुड़ी हुई अन्य बातें (Unknown Facts About Kamal Nath)

  • कमल नाथ के संबंध गांधी परिवार से शुरू से ही काफी अच्छे रहे हैं और ये संजय गांधी के दोस्त हुआ करते थे. इंदिरा गांधी कमल नाथ पर काफी विश्वास भी करती थी.
  • ये राजनेता हमारे देश के अधिकअमीर कैबिनेट मंत्री रहें हैं और इनके पास 2.73 अरब रुपये (INR 2,730,000,000) की संपत्ति है.
  • इन्होंने एक किताब भी प्रकाशित की हुई है जो कि पर्यावरण विषय से जुड़ी हुई है और इस किताब का नाम India’s Environmental Concerns है

कमल नाथ को मिले अवार्ड-

कमल नाथ को मिल अवॉर्ड कब मिला
जबलपुर रानी दुर्गवती विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट से सम्मानित 2006
इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा “बिजनेस रिफार्मर ऑफ द ईयर” शीर्षक से सम्मानित किया गया 2008
“एबीएलएफ स्टेट्समैन अवॉर्ड” 2012

होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी विजय रही है जिसके बाद से कमल नाथ को इस पार्टी द्वारा इस राज्य की भागदौड़ सौंपी जा रही है और ये इस राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक