MV Ganga Vilas cruise Ticket Price In Hindi (एमवी गंगा विलास क्रूज का टिकट प्राइस कितना है)-
एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas cruise) की यात्रा 13 जनवरी से शुरू हो गई है. वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलने वाला ये क्रूज दुनिया के सबसे लंबे वाटर क्रूज है. जिसका शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस क्रूज में सफर कर सकता है. एमवी गंगा विलास क्रूज का टिकट कितने रुपये का है (MV Ganga Vilas cruise Ticket Price) और इस क्रूज से जुड़ी आज महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.
एमवी गंगा विलास क्रूज क्या है
दुनिया के सबसे लंबे वाटर क्रूज (गंगा विलास) यात्रा देश की 25 अलग-अलग नदियों और धाराओं से गुजरने वाली है. ये सफर 51 दिनों का होगा. इस क्रूज में खाने पीने से लेकर हर जरूरी सुविधा होगा. इस क्रूज की मदद से विदेशी पर्यटकों भारत को अच्छे से देख सकेंगे ये आकर्षण का केंद्र होगा. देशी पयर्टकों को ये क्रूज बेहद ही पसंद आएगा.
रविदास घाट से शुरू होने वाले ये क्रूज 51 दिनों में लगभग 3,200 किमी की यात्रा करके. ये बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा. एमवी गंगा विलास क्रूज में एक बार में 36 यात्री ही सफर कर सकते हैं.
एमवी गंगा विलास क्रूज का किराया
एमवी गंगा विलास क्रूज की टिकट के दाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक दिन इस क्रूज में बिताने के लिए आपको
लगभग 25,000 से 50,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर आप इस क्रूज की पूरी यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको20 लाख देने होंगे. क्रूज में 40 हजार लीटर का ईंधन टैंक है. साथ ही 60 हजार लीटर का ताजा पानी का टैंक है.
टिकट बुकिंग कैसे करवाएं
आप Antara Luxury River Cruises की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस क्रूज की यात्रा सितंबर में होगी. जिसके लिए जल्द ही बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.
इन जगहों से गुजरेगा एमवी गंगा विलास क्रूज
बिहार में पटना,
झारखंड में शाहीगंज, प
श्चिम बंगाल में कोलकाता,
बांग्लादेश में ढाका और
असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों को कवर करेगा.
एमवी गंगा विलास क्रूज का किराया (MV Ganga Vilas cruise Ticket Price) और इससे जुड़ी जानकारी हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मिल गई है.