- सामने आई प्रियंका की शादी की तस्वीर
- आज दिल्ली में है रिसेप्शन पार्टी
- मोदी को भी किया है आमंत्रित
नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी से जुड़ी दो तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें ये दोनों बेहद ही सुंदर लग रहे हैं. प्रियंका ने इन तस्वीरों को खुद साझा किया है, जिनमें से एक तस्वीर में प्रियंका गाउन में नजर आ रही हैं और निक ने काले रंग का कोर्ट पहन रखा हैं. इन दोनों तस्वीरों में से एक तस्वीर इनकी एक तारीख को ईसाई धर्म से हुई शादी की है. जिसमें प्रियंका ने सफेद रगं का गाउन पहन रखा है. गौरतलब है कि ईसाई धर्म के तहत दुल्हन सफेद रंग का गाउन पहनती हैं और प्रियंका ने इस गाउन को खूब अच्छे से कैरी कर रखा है.

लहंगे में भी दिखी खूबसूरत
दो तारीख को प्रियंका और निक ने भारतीय संस्कृति के तहत शादी की थी और इस अवसर पर प्रियंका ने लाल रंग का लहंगा पहनना था. जिसमें प्रियंका किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं निक ने भी इस शादी के दौरान शेरवानी पहन रखी थी. प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर को दिन के वक्त सात फेरे लिए थे.
आज दिल्ली में दे रही है रिसेप्शन पार्टी
जोधपुर में हुई प्रियंका की शादी में इस अभिनेत्री ने केवल अपने रिश्तेदारों को ही बुलाया था और अब ये अभिनेत्री अपनी शादी कि रिसेप्शन पार्टी दो जगहों पर दे रही है. जिसमें से एक पार्टी का आयोजन दिल्ली के ताज होटल में रखा गया है जो कि 4 तारीख को है. जबकि दूसरी पार्टी मुंबई में दी जाएगी.
मोदी आ सकते हैं पार्टी में
प्रियंका ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में मोदी जी को भी आमंत्रित किया है और कहा जा रहा है कि मोदी इस पार्टी में जा सकते हैं. गौरतलब है कि प्रियंका से पहले अनुष्का शर्मा ने भी मोदी को अपनी रिसेप्शन पार्टी में आमंत्रित किया था और मोदी इस पार्टी में थोड़ी देर के लिए गए थे. वहीं अनुष्का और विराट को तोहफे के रूप में मोदी जी ने एक लाल गुलाब दिया था. इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि मोदी प्रियंका के इस फंक्शन में भी आ सकते हैं.
प्रियंका और निक की प्रेम कहानी
प्रियंका और निक की मुलाकात एक शो की शूटिंग के वक्त हुई थी और जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे के संग टाइम बिताना शुरू कर दिया था. वहीं एक साल तक एक दूसरे को अच्छे से जानने के बाद प्रियंका और निक ने शादी करने का फैसला किया था. जिसके बाद निक ने मुंबई आकर प्रियंका से सगाई की थी और कुछ महीनों बाद इन दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था. और अब प्रियंका और निक ने विवाह कर लिया है.
शादी को लेकर हुआ विवाह
जोधपुर में हुई प्रियंका की शादी के दौरान कई तरह के विवाद भी सामने आए हैं जिनमें से एक विवाद शादी के दौरान खूब सारे पटाखे फोड़ने से जुड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस अभिनेत्री ने अपनी शादी के दौरान करीब दो ट्रक में आए पटाखे फोड़े थे.