PHOTOS: संगीत सेरेमनी में खूब नाचे निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

नई दिल्ली : (Priyanka Chopra and Nick Wedding) प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ आज हिंदू परंपराओं के तहत विवाह कर लिया है और अब प्रियंका के नाम के साथ निक जोनस जुड़ गया है. वहीं सोशल मीडिया में अब प्रियंका और निक के संगीत के फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में प्रियंका के पति निक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और निक के साथ साथ प्रियंका भी अपनी मां के संग डांस कर रही हैं. प्रियंका ने अपने संगीत के फंक्शन में साड़ी पहन रखी थी जबकि निक ने भारतीय कपड़े पहनने हुए थे. प्रियंका के इस फंक्शन में निक की तरफ से आए मेहमानों ने हिंदी गानों पर डांस किया था.

प्रियंका ने किया निक के लिए डांस

अपने संगीत के फंक्शन में प्रियंका ने निक के लिए एक खास डांस परफॉरमेंस दी थी और इस परफॉर्मेंस के बाद निक ने भी प्रियंका के लिए उनकी हिंदी फिल्म के गानों पर डांस किया था. निक और प्रियंका के अलावा परिणीति, निक के भाई और प्रियंका की मां ने भी एक एक डांस परफॉरमेंस दी थी.

अंबानी परिवार भी था मौजूद

प्रियंका और निक के शादी के इस फंक्शन में अंबानी परिवार भी मौजूद था और अंबानी परिवार ने भी प्रियंका के संगीत के फंक्शन को खूब एंजॉय किया.

ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा का घर सजा, 29 नवंबर से शुरू होंगी शादी की रस्में, जानिए किस दिन होगी शादी

किया था मैच का आयोजन

शादी से पहले प्रियंका ने मेहमानों के लिए क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया था जिसमें एक टीम प्रियंका की और से थे और दूसरी निक की और से. इस मैच के दौरान इन लोगों द्वारा खूब मस्ती की गई थी.

sangeet ceremony photos of priyanka chopra and nick jonas
sangeet ceremony photos of priyanka chopra and nick jonas
sangeet ceremony photos of priyanka chopra and nick jonas

अब होगी रिसेप्शन पार्टी

शादी करने के बाद ये अभिनेत्री रिसेप्शन पार्टी देंगी, इन पार्टियों से एक रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में दी जाएगी. इस पार्टी में प्रियंका अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाएगी. दिल्ली की रिसेप्शन पार्टी के बाद प्रियंका अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी मुंबई में देंगी. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों को बुलाया है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक