Punjab Board 10th Result: कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट हुआ OUT, इस लिंक पर करें चेक

Punjab Board 10th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2023) भी निकाल दिया है. PSEB 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि कल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए थे. वहीं आज 10वीं कक्षा का नतीजा जारी कर दिया गया है. संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदकोट की गगनदीप कौर 10वीं कक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल कर, इस साल टॉपर बनीं है. गगनदीप कौर नेस 650 में से 650 अंक प्राप्त किए हैं. जबकि नवजोत कौर ने 650 में से 648 अंक (99.69 प्रतिशत) अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. 10वीं का ओवर ऑल रिजल्ट  97.54 प्रतिशत रहा है.

Punjab Board 10th Result कैसे करें चेक

10वीं के छात्र अपना नतीजा चेक करने  के लिए इस लिंक पर जाएं- Punjab Board 10th Result 2023. इस लिंक पर जाकर पूछी गई जानकारी को भर दें. आपका नतीजा आपके सामने आ जाएगा.

कितने अंक लाने पर होंगे पास

PSEB 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को हर विषय में 33 अंक लाना अनिवार्य है. सभी विषयों में कम से कम 33 अंक लाने वाला छात्र पास माना जाएगा. वहीं किसी छात्र के अगर कुछ विषयों में 33 से कम अंक आते हैं, तो उसे दोबारा पेपर देना होगा. यानी छात्र को पास होने का एक ओर मौका दिया जाएगा.

पेपर रिचेक का भी है विकल्प (Paper Rechecking)

अगर किसी छात्र को ये लगता है कि उसके कम अंक आए हैं, जबकि पेपर अच्छा गया है, तो छात्र पेपर को रिचेक भी करवा सकता है. ऐसे करने के लिए उसे आवेदन करना होगा. अभी आवेदन करने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक वेबसाइट पर एक्टिव होने पर छात्र आवेदन कर सकेगा.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक