UP ITI Instructor Syllabus: परीक्षा में इस तरह से पूछे जाएंगे सवाल

UP ITI Instructor Syllabus: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर (ITI Instructor Jobs 2022) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्ती प्रक्रिया अभी भी जारी है. इसलिए जो लोग उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri In UP 2022) की तलाश में लगे हुए हैं, वो इस अवसर का फायदा लें और आवेदन कर दें. UPSSSC की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीआई इंस्ट्रक्टर के कुल 2504 पदों पर भर्ती की जानी है. ये Sarkari Naukri पाने के लिए आवेदन वक्त रहते कर दें. 10 वीं 12 वीं पास लोग इस नौकरी (Sarkari Naukri 12th Pass) के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए ये अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इस भर्ती के बारे में और UP ITI Instructor Syllabus क्या है.

ऐसे करें आवेदन

आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती (UP ITI Instructor Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की वेबसाइट पर जाएं. upsssc.gov.in के होम पेज पर Notice Board लिखा होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. यहां पर भर्ती का आवेदव फॉर्म होगा. जिसे भर दें. याद रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2022 की है. इसलिए तुरंत फॉर्म को भर दें. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी रखी गई है.

Sarkari Naukri In UP 2022

किस के द्वारा निकाली गई भर्ती उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन
पद का नाम UP Instructor Recruitment
कौन कर सकत है आवेदन  10वीं और 12वीं पास (Sarkari Naukri 10 12th Pass)
आवदेन करने की प्रक्रिया कब से शुरू 18 जनवरी
कब तक कर सकते हैं आवेदन 8 फरवरी
कितने पदों पर निकली है भर्ती आईटीआई इंस्ट्रक्टर- 2504 पद
कैसे होगा चयन परीक्षा के आधार पर

 

UP Instructor Recruitment 2022 के लिए वो लोग आवेदन करने के पात्र हैं, जो कि दसवीं पास हैं. आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. वहीं अब जानते हैं कि UP ITI Instructor Syllabus क्या है.

UP ITI Instructor Recruitment 2022 mains exam online form syllabus-

लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. हर एक प्रश्न 1 अंक का होगा. पेपर करने के लिए 02:00 घंटे का समय दिया जाएगा.  1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. यानी गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे.

भाग 1 – रोजगार कौशल 60 अंक

(1) – अंग्रेजी 05 अंक

इसमें Punctuation, Singular and Plural, Change of Tense जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

(2)- सूचना प्रोद्योगिकी साक्षरता 20 अंक

कम्प्यूटर के सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल आएंगे. जैसे की हार्डवेयर क्या होता है, नेटवर्क, मेमौरी का प्रयोग, एम. एस . वर्ड में कैसे काम करते हैं. शार्टकट क्री क्या हैं. डाक्यूमेन्ट को प्रिन्ट कैसे करते हैं. एम . एस. एक्सेल क्या है. एक्सेल शीट को प्रिन्ट करना. वेब ब्राउजर और सर्च ईंजन का प्रयोग, ई-मेल का खाता बनाना. Wi-Fi का प्रयोग.

पर्यावरण शिक्षा- 10 अंक

व्यवसाय जनित जोखिम,  प्राथमिक चिकित्सा,पर्यावरणीय मुद्दे, वातावरण को सुरक्षित करना इत्यादि से जुड़े प्रश्नों के सवाल देने होंगे

ये भी पढ़ें- Government Jobs 2022: CISF में निकली हैं बंपर भर्ती, 12 वीं पास कर दें आवेदन

श्रम कल्याण कानून – 20 अंक

विभिन्न कानूनों से जुड़े सवाल आएंगे. जैसे अप्रेन्टिसशिप एक्ट, इम्पलाईज स्टेट इन्शयोरेन्स एक्ट, श्रम एवं औद्योगिकी कानून की व्याख्या

गुणवत्ता प्रबन्धन – 05 अंक

Quality Management, आई.एस.ओ की अवधारणा- आई 0 एस 0 ओ0 का परिचय।

भाग-2 सामान्य ज्ञान, 40 अंक

1.भारत की सांस्कृतिक

2.भारतीय संविधान

3.भारतीय अर्थ व्यवस्था

4.स्वास्थ्य एवं दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से जुड़ी सवाल.

6,सामान्य हिन्दी विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, मुहावरे, अशुद्धियां सही करना.

7. सामान्य ज्ञान- भारत से जुड़ा,पड़ोसी देश से जुड़ा, विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय.

8.प्रदेश से संबंधित सवाल जैसे उत्तर प्रदेश का इतिहास, सांस्कृतिक महत्व, पर्यटन स्थल इत्यादि.

UP ITI Instructor Syllabus जाने के बाद अब आप अच्छे से अपनी तैयारी करें.

Uttar Pradesh Sarkari Naukri से जुड़ी खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट गेपशप न्यूज को देखते रहें.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक