वट सावित्री व्रत कब है

वट सावित्री व्रत हर साल  ज्येष्ठ माह की अमावस्या को आता है. जो कि इस साल 19 मई को है.

वट सावित्री पूजा मुहूर्त

वट सावित्री व्रत की पूजा का मुहूर्त 19 मई, सुबह 07 बजकर 19 मिनट से सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक

credit-unsplash

इस व्रत के दिन वट वृक्ष यानी बरगद की पूजा की जाती है

credit-unsplash

जो भी महिलाएं वट वृक्ष का पूजन करती है और व्रत रखती हैं उनके पति का जीवन सौभाग्य से भर जाता है

credit-unsplash

वट सावित्री व्रत वाले दिन प्याज, लहसुन का सेवन न करें. 

credit-unsplash

इस दिन खट्टी चीजें न खाएं.

credit-unsplash

सुहागिन महिलाएं इस दिन वट के पेड़ की परिक्रमा भी करती हैं

credit-unsplash

परिक्रमा के बाद ही अपने व्रत को तोड़ती हैं

credit-unsplash