बिग बॉस 12:  सुरभि राणा की जीवनी (Surbhi Rana Bigg Boss Biography In Hindi)

बिग बॉस 12 की प्रतियोगी  सुरभि राणा की जीवनी

Surbhi Rana Bigg Boss Biography In Hindi- सुरभि राणा रोडिज की पूर्ण प्रतियोगी रहे चुकी हैं और इन्हें इसी शो के चलते लोगों के बीच पहचान मिली हैं. 26 वर्ष की सुरभि  ने बिग बॉस 12 में  जोड़ी के रुप में भाग लिया था.

सुरभी राणा जीवनी से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) सुरभि राणा
उपनाम (Nickname) सुरभि
जन्मदिन (Birthday) 1991
जन्म स्थान (Birth Place) हिमाचल प्रदेश
शिक्षा (Education) साइज में डिग्री
जाति (Caste) हिंदू
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation , Career) दांतों की डॉक्टर और बिग बॉस की प्रतियोगी, रोडीज  2018 के विजेता
वजन (Weight) 57 किलो

 

कौन है सुरभि राणा

  • सुरभि राणा को जिम करना काफी पसंद हैं और ये अपने आपको काफी फीट रखती हैं

 

 

  • सुरभि राणा पेश से एक दांतों की डॉक्टर हैं और काफी कम लोगों को पता है कि सुरभि को सातवीं क्लास तक अंग्रेजी भाषा बोली नहीं आती थी.

 

  • साल 2018 में आए रोडीज एक्सट्रीम में सुरभि राणा ने भाग लिया था और वो इस शो के सेमी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी.

 

  • रोडीज के दौरान सुरभी राणा की लड़ाई प्रिंस नरुला, निखिल से कई प्रतियोगियों से कई बार हुई थी.

बिग बॉस 12 में लिया हिस्सा (Surbhi Rana Bigg Boss)

  • सुरभि राणा बिग बॉस 12 में आई कृति की काफी अच्छी दोस्त हैं और ये दोनो रोडीज में एक कि गैंग की और से खेला करती थी. बिग बॉस 12 में कृति और सुरभी दोनों को भाग लेने का मौका मिला था लेकिन वोटिंग में लोगों द्वारा कृति को घर में जाने के लिए चुना गया था. जिसके कारण सुरभि को इस शो में भाग लेने का मौका नहीं मिल सका था.

 

  • कहा जा रहा है कि सुरभि एक बार फिर से बिग बॉस 12 में नजर आ सकती हैं और इन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री दी गई है.

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक