Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान घर में नहीं होने चाहिए ये 5 चीजें

Navratri Se Pehle Kya Karna chahiye: नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस पर्व के दौरान मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है. Navratri के दौरान घर को साफ रखना बेहद ही जरूर हैं. वहीं कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें Navratri के दौरान घर पर नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को घर पर रखना शुभ नहीं माना जाता है. वो चीजें कौन सी हैं, जिन्हें घर में रखने से मां नजर हो जाती हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में…

खराब घड़ी

अगर आपके घर में कोई ऐसी घड़ी रखी हुई है, जो कि काम नहीं करती है या उसका इस्तेमाल नहीं होता है, तो आप इस घड़ी को घर से निकल दें. ऐसे घड़ी को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है और इस तरह की घड़ी रखने से मां नाराज हो जाती हैं.

खराब या टूटे बर्तन

घर की रसोई को साफ रखना चाहिए और इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए की घर की रसोई में खराब या टूटे बर्तन न हो. घर की रसोई में खराब या टूटे बर्तन होने से घर की शांति खराब रहती है और अनाज की कमी भी घर में आ जाती है.

टूटे जूते

अगर आपके घर में टूटे या खराब जूते हैं, तो उन्हें घर से निकाल लें. घर में खराब जूते रखना शुभ नहीं होता है और ऐसे घर में मां की कृपा नहीं बन पाती है. इसलिए कोशिश करें कि घर में साफ और सही ही जूते रखें.

सूखा तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा कभी भी सूखा हुआ न हो…रख में हमेशा हरी भरी तुलसी ही रखें. अगर तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसकी पूजा न करें. ऐसे पौधे को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या फिर पानी में प्रवाहित कर दें.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक