इस दिन आ रहा है करवा चौथ, शुरू कर लें अपनी तैयारी (karwa chauth ke tayari kaise ke jaate hai)

karwa chauth ke tayari kaise ke jaate hai: करवा चौथ का व्रत इस वर्ष एक नवंबर के दिन आ रहा है. जो महिलाएं ये व्रत रखती हैं, वो अपनी तैयारी शुरू कर दें. करवा चौथ व्रत में क्या किया जाता है और इसकी तैयारी कैसे करें, ये जानने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि आखिर ये व्रत रखा क्यों जाता है. करवा चौथ का व्रत (karwa chauth 2023) शादीशुदा महिलाओं द्वारा अपने पति के अच्छे जीवन के लिए रखा जाता है. शादी होते ही महिलाएं ये व्रत रखना शुरू कर देती हैं.

करवा चौथ की तैयारी कैसे करें (karwa chauth ke tayari kaise ke jaate hai)

करवा चौथ व्रत से जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं, जिनको व्रत से पहले तैयार करना होता है कुछ महिलाएं इस दिन नय कपड़े पहनती हैं. अगर आप भी नए कपड़े पहना चाहती हैं, तो समय रहते कपड़ों को तैयार कर लें. कपड़ों के साथ आप गहने और मैचिंग बंदी रख लें.

सास को सरगी भी इस दिन दी जाती है, इसके अलावा कई महिलाएँ सास को उपहार में भी देती हैं. इसलिए आप जो उपहार देना चाहती हैं वो समय रहते खरीद लें.

करवा चौथ के दिन सुबह सूर्य उदय से पहले सरगी खाई जाती है, इसलिए आप अपनी सरगी को तैयार रख लें. सरगी में फल, खीर और इत्यादि चीजों को शामिल किया जाता है. आप जो खाना चाहती हैं, उसकी तैयार कर लें.

करवा चौथ की थाली को कई तरह की चीजों से सजाया जाता है. इसलिए आप वो सब चीजे भी समय रहते खरीद हैं, जिनकी जरूरत पूजा के दौरान पड़ती है.

तो ये थी करवा चौथ की तैयारी कैसे की जाती है (karwa chauth ke tayari kaise ke jaate hai) इससे जुड़ी जानकारी…..

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक