जीरो फिल्म के पोस्टर में नए अंदाज में दिख रहें SRK
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है और इस फिल्म के पोस्टर में शाहरुख एकदम अलग रूप में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें ये कि शाहरुख इस फिल्म में एक बोने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और हाल ही में रिलीज हुए शाहरूख की इस फिल्म के दो पोस्टर में भी ये एक बोने अवतर में दिख रहे हैं.
इस फिल्म के पहले पोस्टर में शाहरूख कैटरीना के साथ नजर आ रहे हैं जबकि इस फिल्म के दूसरे पोस्टर में शाहरूख अनुष्का की जोड़ी नजर आ रही है.
गौरतलब है कि जीरो फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर की रिलीज होने वाला है, जबकि ये फिल्म फिल्म 21 दिसंबर को बड़ी स्क्रीन पर आने वाली है. वहीं इस फिल्म का पोस्टर काफी दमदार लग रहा है और उम्मीद है कि ये फिल्म भी दमदार होगी.