कसौटी जिंदगी की- देखिए हिना खान का ‘कोमोलिका’ लुक

कसौटी जिंदगी में देखिए हिना खान का कोमोलिका’ लुक 

‘कसौटी जिंदगी की’ धारावाहिक फिर से स्टार्ट  होने वाला है और हाल ही में इस धारावाहिक से जुड़ा हुआ एक और प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में इस धारावाहिक के सभी कलाकारों को दिखाया गया है और साथ में ही इस प्रोमो में आपको कोमोलिका का  लुक भी देखने को मिलेगा. इस प्रोमो को एकता कपूर ने खुद से सांझा किया है. इस नाटक के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने ‘कोमोलिका’ का चरित्र निभा था और इस बार ये चरित्र हिना खान अदा करने वाली हैं.

komolika first look (image courtesy- ekta kapoor)

गौरतलब है कि एकता कपूर एक बार फिर से अपना सबसे प्रसिद्ध धाराविहक ‘कसौटी जिंदगी की’ को लेकर आ रही है और इस शो का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा है. इस शो में आपको एक बार फिर से अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी देखने और  ‘कोमोलिका’ की चाले  देखने को मिलेगी. इस शो में अनुराग का चरित्र पार्थ समथान निभा रहे हैं जबकि प्ररेणा का चरित्र एरिका फर्नांडिस अदा कर रही हैं. ये शो 8.30 बजे, स्टार प्लास पर आएगा.

किल्क करके देखिए- कसौटी जिंदगी शो का प्रोमो वीडियो

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक