टॉप न्यूज एंकर व उनकी सैलरी (Highest Paid Indian News Anchors)

भारत के टॉप न्यूज एंकर व उनकी सैलरी ( Top, Highest Paid India News Anchors, salary, income)

Highest Paid Indian News Anchors:भारत में अनगिनत न्यूज चैनल (news channel) हैं, जो कि देश, विदेश और लोकल न्यूज दिया करते हैं। इतने सारे न्यूज चैनल होने के बाद भी कुछ ही ऐसे एंकर हैं, जो कि भारत के टॉप एंकर (india top anchor) माने जाते हैं। आज हम आपको इन्हीं टॉप एंकर (Top News Anchor In India) के बारे में बताने जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये एंकर हर महीने खबर सुनाने के लिए कितने पैसे लेते हैं (Highest Paid Indian News Anchors)। इसकी जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं। तो प्रथम जानते हैं कि इंडिया के टॉप न्यूज एंकर कौन हैं (Top News Anchor In India)।

भारत के टॉप न्यूज एंकर के नाम (Top News Anchor In India)  

– रवीश कुमार ( Ravish Kumar)

– बरखा दत्त ( Barkha Dutt )

– राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai)

अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami)

– सुधीर चौधरी (Sudhir chaudhary)

– श्वेता सिंह (Shweta singh)

– अंजना ओम कश्यप ( Anjana om kashyap)

– रजत शर्मा ( Rajat Sharma)

तो ये थे भारत के टॉप न्यूज एंकर (Top News Anchor In India) के नाम। इनके नाम जाने के बाद अब नजर डालते हैं कि इनमें से सबसे अधिक सैलारी लेने वाला एंकर कौन है (highest paid indian news anchors) और इनके द्वारा कितनी वेतन (India News Anchor salary) ली जाती है।

न्यूज एंकर की सैलरी (Highest paid indian news anchors)

1. रवीश कुमार (Ravish Kumar)

anchor Ravish Kumar salary
anchor Ravish Kumar salary

रवीश कुमार (Ravish Kumar) एक जाना माना चेहरा हैं और ये एनडीटीवी (NDTV) हिंदी के लिए एंकरिंग करते हैं और रिपोर्टिंग भी करते हैं। रवीश कुमार कई सालों से एनडीटीवी (NDTV) हिंदी के संग जुड़े हुए हैं। लेकिन इन्हें बतौर एक एंकर की पहचान हाल ही के सालों में मिला है और बेहद ही कम सालों के अंदर ये अपनी एंकरिंग के दम पर भारत के प्रसिद्ध एंकर (Famous india anchor) बन गए हैं। वहीं बात की जाए एंकर रवीश कुमार की सैलरी (ravish kumar income) की तो ये करोड़ो रुपए की सैलरी (income) लेते हैं। इनकी सैलरी हर साल 2 करोड़ रुपए के आसपास की है।

रवीश कुमार की सैलरी ( News Anchor Ravish Kumar Salary)

एंकर का नाम रवीश कुमार
किस चैनल से जुड़े हैं एनडीटीवी
रवीश कुमार न्यूज एंकर की सैलरी ( Ravish Kumar Salary) हर साल 2 करोड़
ट्वीटर अकाउंट https://twitter.com/ravishndtv?lang=en

 

बरखा दत्त (New Anchor Barkha Dutt)

news anchor Barkha Dutt salary
news anchor Barkha Dutt salary

बरखा दत्त भी भारत की प्रसिद्ध एंकर में गिनी जाती हैं और ये अंग्रेजी भाषा में एंकरिंग करती हैं। बरखा दत्त ने कई सालों तक NDTV में काम किया। लेकिन हाल ही के सालों में इन्होंन NDTV के साथ अपना 21 साल का नाता तोड़ दिया और अपना ही चैनल शुरू कर दिया है। ये हर महीने 30 लाख रुपए अर्जित करती हैं और सालाना इनकी सैलरी 3.6 करोड़ है।

बरखा दत्त की सैलरी (New Anchor Barkha Dutt Salary)

एंकर का नाम बरखा दत्त
किस चैनल से जुड़े हैं
बरखा दत्त न्यूज एंकर की सैलरी 3.6 करोड़ हर साल
ट्वीटर अकाउंट twitter

 

राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai)

anchor Rajdeep Sardesai salary
anchor Rajdeep Sardesai salary

राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) भारत के प्रसिद्ध तो नहीं लेकिन सबसे बदनाम एंकर गिने जाते हैं। दरअसल जिस तरह से इन्होंने रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया था। उसके बाद से इनकी पत्रकारिता पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। वहीं इस समय ये इंडिया टुडे के एंकर हैं और ये एक महीने 85 लाख रुपए की सैलरी लेते हैं। ये हेडलाइंस टुडे में एंकरिंग करते हैं।

राजदीप सरदेसाई की सैलरी (New Anchor Rajdeep Sardesai Salary)

एंकर का नाम राजदीप सरदेसाई
किस चैनल से जुड़े हैं हेडलाइंस टुडे
राजदीप सरदेसाई न्यूज एंकर की सैलरी (rajdeep sardesai salary) 85 लाख हर महीने
ट्वीटर अकाउंट https://twitter.com/sardesairajdeep?lang=en

 

अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami)

news anchor Arnab Goswami salary
news anchor Arnab Goswami salary

भारत के प्रसिद्ध एंकर की बात की जाए और अर्नब गोस्वामी ( Arnab Goswami) का नाम ना आए ऐसी कैसे हो सकता है। एंकर अर्नब गोस्वामी ने हाल ही में अपना ही चैनल शुरु किया है और इस चैनल के ये मालिक हैं। इन्हें टाइम्स नाऊ से निकाल दिया गया था। बतौर एडिटर इन चीफ चैनल से निकाले जाने के बाद इन्होंने 6 महीने के अंदर ही अपने दो चैनल खड़े कर दिए और इनका रिपब्लिक भारत चैनल इस समय भारत का सबसे अधिक देखे जाना वाला चैनल है। ये हर महीने 1 करोड़ से अधिक पैसे सैलरी के तौर पर अर्जित करते हैं। इसी के साथ ये भारत के सबसे अधिक सैलरी लेने वाले एंकर में टॉप नंबर पर हैं (Highest Paid Indian News Anchors)।

अर्नब गोस्वामी की सैलरी (New Anchor Arnab Goswami salary)

एंकर का नाम अर्नब गोस्वामी
किस चैनल से जुड़े हैं आर भारत और रिपबल्कि चैनस
अर्नब गोस्वामी न्यूज एंकर की सैलरी (arnab goswami salary) 1 करोड़ हर महीने
ट्वीटर अकाउंट  –

 

सुधीर चौधरी ( Sudhir chaudhary)

Sudhir-Chaudhary salary
Sudhir-Chaudhary salary

सुधीर चौधरी (sudhir) जी न्यूज के संग काम करते हैं और ये DNA नामक शो में नजर आते हैं। बात की जाए इनकी सैलरी की तो ये 3 करोड़ रुपए हर साल अर्जित करते हैं। (Top 5 Indian news Anchor)।

सुधीर चौधरी की सैलरी (New Anchor sudhir chaudhary salary)

एंकर का नाम सुधीर चौधरी
किस चैनल से जुड़े हैं जी न्यूज
सुधीर चौधीर न्यूज एंकर की सैलरी (sudhir chaudhary salary) 3 करोड़ हर साल
ट्वीटर अकाउंट https://twitter.com/sudhirchaudhary?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

 

श्वेता सिंह (Shweta singh)

news anchor sweeta singh salary
news anchor sweeta singh salary

श्वेता सिंह आजतक (SWEETA SINGH AAJTAK) के साथ कई सालों से जुड़ी हैं और ये आजतक की सबसे फेमस एंकर हैं। इनकी एंकरिंग का अंदाजा बेहद ही अलग और अच्छा है। ये बिना चिलाए अपनी बात सबके सामने रखती हैं और बेहद ही सरल और अच्छी तरह से खबरें सुनाती हैं। श्वेता सिंह हJ साल 8 लाख रुपए लेती हैं

श्वेता सिंह की सैलरी (New Anchor Shweta singh salary)

एंकर का नाम श्वेता सिंह
किस चैनल से जुड़े हैं आजतक
श्वेता सिंह न्यूज एंकर की सैलरी (Shweta singh salary) 8 लाख रुपए हर महीने
ट्वीटर अकाउंट

 

अंजना ओम कश्यप (Anjana om kashyap)

 

anjana om kashyap salary
anjana om kashyap salary

अंजना ओम कश्यप ने कई न्यूज चैनल के संग काम किया है और ये इस समय आजतक के साथ काम कर रही हैं। ये भी आजतक (Aaj tak) चैनल का फेमस चेहरा बन गई हैं। अंजना ओम कश्यप हर महीने 10 लाख के करीब तनख्वाह अर्जित करती हैं।

अंजना ओम कश्यप की सैलरी ( New Anchor Anjana om kashyap Salary)

एंकर का नाम अंजना ओम कश्यप
किस चैनल से जुड़े हैं आजतक
अंजना ओम कश्यप न्यूज एंकर की सैलरी (Anjana om kashyap Salary) हर महीने 9 लाख
ट्वीटर अकाउंट

 

रजत शर्मा (Rajat Sharma)

news anchor rajat sharma salary
news anchor rajat sharma salary

रजत शर्मा  का खुद का ही चैनल है। जो कि भारत के टॉप 4 न्यूज चैनलों में सदा बना रहता है। इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये इंडिया टी.वी चैनल को खड़ा किया है और ये हर महीने 2 करोड़ कमाते है।

रजत शर्मा की सैलरी (New Anchor Rajat Sharma Salary) –

एंकर का नाम रजत शर्मा
किस चैनल से जुड़े हैं इंडिया टी.वी
रजत शर्मा न्यूज एंकर की सैलरी ( Rajat Sharma Salary) हर महीने 2 करोड़
ट्वीटर अकाउंट

 

तो ये भारत के टॉप एंकर (Top News Anchor In India) और उनके द्वारा ली जाने वाली सैलरी (India News Anchor salary) । हम उम्मीद करते हैं आपको भारत के सबसे प्रसिद्ध एंकर (Top News Anchor In India) और एंकर की सैलरी (Highest Paid Indian News Anchors)  से जुड़ा ये लेख पसंद आया होगा।

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक