इस बार ये एक्ट्रेस रखने वाली हैं अपना पहला करवा चौथ का व्रत

इस बार ये एक्ट्रेसेस रखेंगी अपना पहला करवा चौथ का व्रत

karwa chauth vrat 2018- करवा चौथ का व्रत हर महिला की जिंदगी में काफी मायने रखता है और हर महिला इस दिन व्रत करके अपने पति की लंबी आयु का कामना करती है. वहीं कई महिलाएं ये व्रत सालों से रख रही हैं तो कुछ महिलाएं ये व्रत पहली बार रखने वाली हैं. वहीं आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ये पहला करवा चौथ का व्रत होने वाला है.

sonam first karwa chauth
sonam first karwa chauth

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

सोनम कपूर की शादी इस साल मई के महीने में ही हुई है और सोनम का ये पहला करवा होने वाला है. वहीं सोनम इस दिन क्या पहनने वाली हैं और किस तरह से अपना पहला करवा चौथ का व्रत करने वाली हैं, हर कोई ये जानना चाहता है.

Anushka Sharma first karwa chauth
Anushka Sharma first karwa chauth

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 के दिसंबर महीने में हुई है जिसके चलते इनका भी ये पहला करवा चौथ होने वाले हैं और ये अभिनेत्री अपने पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट के लिए पहली बार ये व्रत करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें –क्या इस बार करवा चौथ का व्रत रखना होगा शुभ?

neha dhupia first Karwa chauth
neha dhupia first Karwa chauth

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

नेहा धूपिया की शादी में हाल ही में हुई है और नेहा को बच्चा भी होने वाला है और नेहा का भी ये पहला करवा चौथ का व्रत होने वाला है.

yuvika
yuvika

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)

इस महीने युविका चौधरी की शादी प्रिंस के साथ हुई है और युविका का भी ये पहला करवा चौथ होने वाला है. गौरतलब है कि युविका की शादी 12 अक्टूबर को हुई थी और इन्होंने अपनी ये शादी काफी धूम धाम से की थी.

bharti
bharti

भारती सिंह (Bharti Singh)

भारती सिंह का भी इस बार ये पहला करवा चौथ होने वाला है और भारती अपने पति हर्ष के लिए ये व्रच रखने वाली हैं गौरतलब है कि भारती का विवाह साल 2017 के दिसंबर महीने में हुआ था और इनकी शादी के बाद अब ये व्रत आ रहा है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक