देखिए- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कलाकारों का लुक
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म से जुड़े सभी पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं और ये सभी पोस्टर इस फिल्म के कलाकारों के लुक से जुड़े हुए हैं. हर एक पोस्टर में इस फिल्म के एक एक कलाकार का लुक दिखा रखा है और इन सभी का लुक काफी हटकर है.
इस फिल्म का पहला पोस्टर अभिनता बच्चन के लुक से जुड़ा हुआ था और पोस्टर में बिग बी काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे थे.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का अगला पोस्टर फातिब के लुक से जुड़ा हुआ था और इस पोस्टर में फातिमा एक योद्धा की तरह नजर आ रही हैं.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म के तीसरा पोस्टर इस फिल्म के खलनायक से जुड़ा हुआ था और इस खलनायक का नाम लॉयड ओवेन है जो कि एक ब्रिटिश एक्टर हैं और इस फिल्म में ये जॉन क्लाइव (John Clive) का रोल निभा रहे हैं.
इस फिल्म का चौथा पोस्टर कैटरीना कैफ से जुड़ा हुआ था और इस पोस्टर में कैटरीना काफी सुंदर नजर आ रही हैं.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का आखिरी पोस्टर आमिर खान का था और वो इस पोस्टर में एक अलग लुक में नजर आ रहे थे.
गौरतलब है कि ये फिल्म आठ नंबर को रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म काफी अलग होने के साथ साथ काफी सफल साबित होगी. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर यश राज के जन्मदिवस के दिन रिलीज किया जाने वाले हैं और इनका जन्म दिन 27 सितंबर के दिन है.