आसिफ शेख का जीवन परिचय /Aasif Sheikh Biography in hindi

आसिफ शेख का जीवन परिचय (Aasif Sheikh Biography, Age, Net Worth, Movies, Family,Wife Details in Hindi)

आसिफ शेख एक भारतीय अभिनेता हैं जो कि इस समय ‘भाभी जी घर पर हैं’ नाटक में कार्य कर रहे हैं और ये इस नाटक के चलते हर घर में काफी प्रसिद्ध हो गए हैं. एंड टी.वी पर आने वाले इस नाटक में ये विभूति नारायण नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो कि अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी को पसंद करता है और एक बेरोजगार व्यक्ति है.

इस धारावाहिक में जिस तरह से आसिफ कार्य कर रहे हैं उसकी प्रशंसा जीतनी की जाए उतनी कम हैं. वहीं ऐसे कई आसिफ के प्रशंसकों हैं जो कि इनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं और इसलिए आज हम आपको आसिफ के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं.

आसिफ शेख से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) आसिफ शेख
उपनाम (Nickname)
जन्मदिन (Birthday) 1 जनवरी 1964
आयु (Age) 53 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत
शिक्षा (Education) होटल मैनेजमेंट में डिग्री
जाति (Caste)
धर्म (Religion) मस्लाम
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation , Career) अभिनेता
लंबाई (Height) 5”9
वजन (Weight) 68 किलो
राशि (Zodiac Sign) मकर
बुरी आदतें (Bad Habits) जानकारी नहीं

 

परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
पत्नी (wife) जेबा
बेटी का नाम (Daughter name) मरियम शेख
बेटा का नाम (son name) अलीज शेख

 

आसिफ शेख का करियर (Career)

आसिफ शेख ने कई फिल्मों और नाटकों में कार्य कर रखा है और इनके द्वारा की गई कई फिल्म काफी हिट भी रही हैं. आसिफ ने सलमान और शाहरुख खान के साथ भी कार्य कर रखा है और ये बेहद उम्दा अभिनेता हैं.

आसिफ शेख द्वारा की गई फिल्मों के नाम (Aasif Sheikh Movies)

संख्या फिल्मों का नाम
1 करण अर्जुन
2 प्यार किया तो डरना क्या
3 औजार
4 परदेसी बाबू

 

आसिफ शेख द्वारा किए गए नाटक (Serials)

आसिफ शेख कई प्रसिद्ध नाटक का हिस्सा रहे हैं और इन्होंने ‘येस बॉस’ नामक नाटक में काफी अच्छी भूमिका निभाई थी. वहीं इस वक्त ये एंड टी.वी पर आने वाले धाराविक भाभी जी घर पर हैं में कार्य कर रहे हैं. और इनके द्वारा इस नाटक में निभाया जाने वाला किरदार लोगों को बेहद ही मेजदार लग रहा है. इस नाटक में निभाए गए विभूति नाम के किरदार के लिए इन्हें अवॉर्ड भी मिल चुका है.

भारत फिल्म का भी हैं हिस्सा (Role in bharet film)

सलमान खान की साल 2019 में आने वाली फिल्म भारत में भी आसिफ शेख कार्य कर रहे हैं और इस फिल्म में इनके किरदार का नाम बबली है. इस फिल्म के अलावा आसिफ सलमान के साथ करण अर्जुन फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

आसिफ शेख के जीवन से जुड़ी अन्य जानकारी –

  • फिल्म और नाटकों में कार्य करने के अलावा आसिफ थियेटर से भी जुड़े हुए हैं और ये समय समय पर थियेटर भी किया करता हैं. आसिफ एक एपिसोड करने के लिए 70 से लेकर 80 हजार रुपए लेते हैं.

 

  • आसिफ ने बतौर मुख्य अभिनेता भी एक फिल्म की थी मगर इनकी ये फिल्म नाकाम साबित हुई थी.

 

  • आसिफ शेख ने अपने आप को काफी फीट करके रखा हुआ है और इनको देखकर ये बिल्कुल नहीं लगता है कि ये 53 वर्ष की आयु के हैं.

 

  • आसिफ शेख हम लोग नामक नाटक में भी कार्य कर चुके हैं और ये नाटक की जीवन का प्रथम नाटक था.

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक