जानिए आखिर कौन है निक जोनस (Nick Jonas Biography in Hindi)

निक जोनस का जीवन परिचय (Nick Jonas Biography in Hindi)

निक जोनस एक फेमस गायक होने के साथ साथ एक अभिनेता और निर्माता भी  हैं. इतना ही नहीं ये अमेरिका के फेमस बैंड ‘पॉप रॉक बैंड ‘जोनस ब्रदर्स’ का हिस्सा भी हैं. इसके अलावा ये प्रियंका से साथ अपने रिश्ते को लेकर भी हाल ही में काफी फेमस हुए हैं और ये प्रियंका चोपड़ा के शादी करने जा रहे हैं.

निक जोनस की जीवनी (Nick Jonas)-

पूरा नाम (Full Name) निकोलस जेरी जोनस
उपनाम (Nick Name) निक जे, निक, मिस्टर प्रेसिडेंट
जन्म तिथि (Birth Date) 16 सितंबर, 1992
उम्र (Age) 26 साल
जन्म स्थान (Birth Place) टेक्सास, यूएसए
पेशा (Professions) गायक, गीतकार, अभिनेता, रिकॉर्ड निर्माता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) हाई स्कूल
बैंड का नाम ‘जोनस ब्रदर्स’ बैंड
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकन
धर्म (Religion) ईसाई
राशि (Zodiac Sign) कन्या

 

निक जोनस का परिवार (Nick Jonas Family)

पिता का नाम (Father’s Name) पॉल केविन जोनस
माता का नाम (Mother’s Name) डेनिस मिलर जोनस
भाई (Brothers) तीन-

जोए जोनस (बड़ा भाई),

केविन जोनस (बड़ा भाई),

फ्रेंकी जोनस (छोटा भाई)

 

निक जोनस का लुक (Nick Jonas Looks)

हाइट (Height) 5 फुट 7 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) गहरा भूरा
छाती (Chest) 40 इंच
कमर (Waist) 32 इंच
बाइसेप्स (Biceps) 14 इंच
आँखों का रंग (Eye Colour) गहरा भूरा
वजन (Weight) 70 किलो ग्राम

 

निक जोनस की पसंद और नापसंद (Nick Jonas Likes and Dislikes)

पसंद (Hobbies) म्यूजिक सुनना
पसंदीदा खाना (Favourite Food) इटालियन
पसंदीदा गाना (Favourite Song) आर. केली का “आई बिलीव आई कैन फ्लाई” गाना
पसंदीदा गीतकार (Favourite Musician) स्टेवी वंडर, फॉल आउट बॉय और स्विचफूट
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) नीला
पसंदीदा खेल (Favourite Sport) बेसबॉल
पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie) फाइंडिंग नेवरलैंड

 

nick jonas biography
nick jonas biography

निक जोनस से जुड़ी अन्य जानकारी (Nick Jonas intersting facts)

  • निक जोनस का नाता एक सिंगर परिवार से है और इनके माता पिता दोनों ही संगीतकार हैं.  जिसके चलते इन्होंने अपने गाने के करियर की शुरुआत 7 साल की आयु में ही कर दी थी.
  • संगीतकार होने के साथ ये एक अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं और इन्होंने कई फिल्मों में काम कर रखा है, जैसे कि ‘कैंप रॉक’ ‘मैथ्यू पेरी कॉमेडी ‘मिस्टर सनशाइन’, ‘एबीसी’स लास्ट मैन स्टैंडिंग’, ‘ ब्रॉडबैंड ड्रामा’ ‘स्मैश’ और जुमांजी.
  • निक जोनस जब 13 साल के थे तब इन्हें टाइप 1 मधुमेह हो गई थी. इनके ट्विटर अकाउंट में  12 मिलियन, फेसबुक में 9 मिलियन और इन्स्टाग्राम में 13 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं.

निक जोनस की गर्लफ्रेंड्स (Nick Jonas Girlfriends)

इन्होंने अभिनेत्री और गायिका सायरस, सेलेना गोमेज़, अभिनेत्री निकोल एंडरसन, डेल्टा गूड्रेम, मॉडल ओलिविया कल्पो, अभिनेत्री और गायिका डेमी लोवाटो और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डेट किया हुआ है.

nick jonas
nick jonas and priyanka chopra

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी (Nick Jonas and Priyanka Chopra Love Story)

निक और प्रियंका की मुलाकात साल 2016-2017 के दौरान हुई थी और कुछ मुलाकातों के बाद निक ने प्रियंका को प्रपोस किया था और अब हाल ही में ये दोनों शादी करने जा रहे हैं.

निक जोनस की नेट वर्थ (Nick Jonas Net Worth)

निक जोनास की नेट वर्थ 120 करोड़ रूपये के आसपास की है और इन्होंने ये पैसे अपनी गायिकी के माध्यम से कमाएं हैं. इसके अलावा इन्होंने हाल ही में प्रियंका को एक घर भी तोहफे में दिया है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक