2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज बड़ी घोषणा करते हुए 2000 रुपये का सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया है. यानी अब ये नोट नहीं छापा जाएगा और न ही इसे बैंक से निकाला जा सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार जिन लोगों के पास 2000 का नोट (2000 Rupees Note News) है वो बैंक में जाकर इसे एक्सचेंज करवा सकते हैं.
बंद हुआ 2000 का नोट (2000 Rupees Note)
भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार लोग 23 मई से 30 सितंबर के बीच अपने बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा करा सकते हैं या बदल सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि वे एक बार में 20,000 भारतीय रुपये तक के नोट ही बदलवा सकते हैं.
बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने जब 500 और हजार के नोट को बंद किया था. उस दौरान 2,000 रुपये का नोट बजार में लगाया गया था. लेकिन अब इस नोट को भी बंद करने का फैसला किया गया है.