2021 में आने वाली फिल्में, Upcoming Bollywood Movies Hindi

साल 2021 में आने वाली फिल्में, Upcoming Bollywood Movies Hindi

कोरोना काल के कारण इस साल की सारी फिल्म के रिलीज होने से रहे गई है। हालांकि अब इन फिल्म को ओटीटी प्लाटफोर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया रहा है। यानी इस साल लोग सिनेमा घरों में जाकर अपने पंसददीदा फिल्में नहीं देख पाए है। उम्मीद है कि आने वाले साल यानी 2021 (Upcoming Movies bollywood 2021) में सिनेमा घरों के दरवाजे खोल दिए जाएं तो लोग बड़े पर्दे पर फिल्मों का मजा ले सकें है। साल 2021 में आने वाली फिल्मों का इंतजार काफी लोगों को है और साल 2021 में कौन से फिल्में आने वाली है (Upcoming Movies bollywood 2021) उसकी विस्तार में हम जानकारी प्रदान कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं कि साल 2021 में आने वाली फिल्मों के नाम (Upcoming Movies bollywood 2021)।

2021 में आने वाली फिल्में, Upcoming Bollywood Movies Hindi –

बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)

बच्चन पांडे एक अपकमिंग हिंद-भाषा (Upcoming Movies bollywood 2021) की एक्शन फिल्म है, जिसे फरहाद समाजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित किया गया है, जो निश्चय कुटांडा (Nischay Kuttanda) और फरहाद समजी (Farhad Samji) द्वारा लिखित है। इसे  साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित किया गया है। इसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और कृति सनोन (Kriti Sanon) मुख्य किरदार में हैं। शुरुआत में इसे साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम (Veeram) जो 2014 में रिलीज़ हुई थी के रीमेक के रूप में बनाने का प्लान था, पर बाद में फिल्म को एक ओरिजिनल पटकथा पर बनेने का निर्णय लिया गया।

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, अक्षय कुमार आने वाली फ़िल्में 2020, Bachchan Pandey
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, अक्षय कुमार आने वाली फ़िल्में 2020, Bachchan Pandey

बच्चन पांडे ( Bachchan Pandey)  पहले 25 दिसंबर 2020, को आने वाली थी। लेकिन आमिर ख़ान के प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा (2020) के साथ रिलीज संघर्ष से बचने के लिए इसकी रिलीजिंग डेट 22 जनवरी 2021, में बदल दिया गया।

बच्चन पांडे फिल्म ( Bachchan Pandey film) से जुड़ी जानकारी –

मूवी का नाम बच्चन पांडे ( Bachchan Pandey)
कौन है मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार , कृति सनोन ( Akshay Kumar, Kriti Sanon)
कब होगा रिलीज 22 जनवरी 2021
निर्देशक फरहाद समजी (Farhad Samji)
बजट ₹ 80 करोड़।(अनुमान)
निर्माता साजिद नाडियाडवाला(Sajid Nadiadwala)
लेखक निश्चय कुटांडा (Nischay Kuttanda)

 

मिस्टर लेले (Mr. Lele)

मिस्टर लेले (Mr. Lele) भी 2021 में आने वाली फिल्मों में से एक है, जो शशांक खेतान (Shashank Khaitan ) द्वारा निर्देशित है और वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) द्वारा अभिनीत फिल्म है। करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्मित है और ये फिल्म 1 जनवरी 2021 को आने वाली है

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021

मिस्टर लेले फिल्म (Mr. Lele film) फिल्म से जुड़ी जानकारी

मूवी का नाम मिस्टर लेले (Mr. Lele)
कौन है मुख्य अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan),  कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
कब होगा रिलीज 1 जनवरी 2021
निर्देशक शशांक खेतान (Shashank Khaitan )
बजट
निर्माता करण जौहर (Karan Johar)
लेखक अभिजीत शिरीष देशपांडे ( Abhijeet Shirish Deshpande)

 

एक विलेन 2 (Ek Villain 2)

फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) वर्तमान में अपनी नेकस्ट फिल्म  एक विलेन 2 (Ek Villain 2) पर काम कर रहे हैं। जो लोकप्रिय विलेन फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पटानी (Disha Patani ) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य भूमिका में होंगे।

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, एक विलेन 2 फिल्म
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, एक विलेन 2 फिल्म

एक विलेन 2 फिल्म (Ek Villain 2 film) फिल्म से जुड़ी जानकारी –

मूवी का नाम एक विलेन 2 (Ek Villain 2)
कौन है मुख्य अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पटानी (Disha Patani ) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria)
कब होगा रिलीज 08  जनवरी 2021
निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri)
बजट
निर्माता भूषण कुमार ( Bhushan Kumar) , एकता कपूर (( Ekta Kapoor)
लेखक

 

अतरंगी रे (Atrangi Re)

अतरंगी रे 2021 में आने वाली फिल्में में से एक है जो की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, इस मूवी को अयानंद एल राय (Aanand L. Rai) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है , जिसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar)और धनुष (Dhanush) के साथ दोहरी भूमिका में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं। फिल्म को  स्टूडियो टी-सीरीज़, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स द्वारा बनाया जा रहा है, ये धनुष की तीसरी हिंदी फिल्म है। इसकी घोषणा 30 जनवरी 2020 को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा की गई थी और ये वेलेंटाइन डे 2021 दे दिन दुनिया भर के सिनेमा में रिलीज़ की जाएगी। सारा अली खान फिल्म में बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं।वो अक्षय कुमार और धनुष संग रोमांस करेंगी

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, अतरंगी रे, Atrangi Re

अतरंगी रे फिल्म (Atrangi Re Film) से जुड़ी जानकारी

मूवी का नाम अतरंगी रे (Atrangi Re)
कौन है मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar), धनुष(Dhanush)  और  सारा अली खान (Sara Ali Khan)
कब होगा रिलीज 4 फरवरी 2021
निर्देशक अयानंद एल राय (Aanand L. Rai)
बजट
निर्माता भूषण कुमार  (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार  (Krishan Kumar), आनंद ल. राइ  (Aanand L. Rai), अक्षय कुमार  (Akshay Kumar)
लेखक हिमांशु शर्मा ( Himanshu Sharma)

 

कभी ईद कभी दीवाली (kabhi eid kabhi Diwali)

कभी ईद कभी दीवाली फिल्म (kabhi eid kabhi Diwali film) सलमान खान का प्रोजक्ट है,इस फिल्म में पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde) और सलमान खान एक संग दिखेंगे। ये फिल्म साल 2021 के किस महीने के रिलीज होती है इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

salman khan, कभी ईद कभी दीवाली , kabhi eid kabhi Diwali
salman khan, कभी ईद कभी दीवाली , kabhi eid kabhi Diwali

कभी ईद कभी दीवाली (kabhi eid kabhi Diwali)

मूवी का नाम कभी ईद कभी दीवाली (kabhi eid kabhi Diwali)
कौन है मुख्य अभिनेता सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde)
कब होगा रिलीज साल 2021
निर्देशक फरहाद समझी ( Farhad Samji)
बजट
निर्माता साजिद नाडियाडवाला(Sajid Nadiadwala)
लेखक

 

हीरोपंती 2( Heropanti 2)

हीरोपंती 2 आगामी फिल्म है जिसमें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सनोन ( Kriti Sanon) अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसे अहमद (Ahmed Khan) खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित है। कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है जो रात में लोगों की मदद करता है।

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, हीरोपंती 2( Heropanti 2)
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, हीरोपंती 2( Heropanti 2)

हीरोपंती 2 फिल्म ( Heropanti 2) से जुड़ी जानकारी –

मूवी का नाम हीरोपंती 2( Heropanti 2)
कौन है मुख्य अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सनोन (Kriti Sanon)
कब होगा रिलीज 16 जुलाई, 2021
निर्देशक आयंगे, अहमद (Ahmed Khan)
बजट
निर्माता साजिद नाडियाडवाला(Sajid Nadiadwala)
लेखक

 

मैदान (Maidaan)

मैदान अमित रवींद्रनाथ शर्मा (Amit Ravindrenath Sharma) द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो (Zee Studios), बोनी कपूर (Boney Kapoor), अरुणव जॉय सेनगुप्ता Arunava Joy Sengupta) और आकाश चावला (Akash Chawla) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक आगामी भारतीय हिंदी-भाषा की फिल्म है जो जीवनी स्पोर्ट्स पर आधारित  है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और प्रियामणि (Priyamani) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021,, मैदान, Maidaan
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021,, मैदान, Maidaan

ये फिल्म भारतीय फुटबॉल के 1952-1962 के स्वर्ण युग की कहानी बताएगी। फिल्म 13 अगस्त 2021 को रिलीज होने वाली है।

मैदान फिल्म से जुड़ी जानकारी (Maidaan film)

मूवी का नाम मैदान (Maidaan)
कौन है मुख्य अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और प्रियामणि (Priyamani)
कब होगा रिलीज 13 अगस्त 2021
निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा (Amit Ravindrenath Sharma)
बजट
निर्माता ज़ी स्टूडियो (Zee Studios), बोनी कपूर (Boney Kapoor), अरुणव जॉय सेनगुप्ता (Arunava Joy Sengupta) और आकाश चावला (Akash Chawla)
लेखक

 

लाला सिंह चड्ढा (Lala Singh Chadha)

लाला सिंह चड्ढा एक मच अवेटेड भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन (Advait Chandan) ने किया है, जो  आमिर खान प्रोडक्शंस (amir Khan Productions) और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स (Viacom 18 Motion Pictures) द्वारा निर्मित है। यह फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा का पता लगाने वाली अमेरिकन ड्रामा फॉरेस्ट गंप (Forest Gump)(1994) का हिंदी रामके है , इस फिल्म मई आमिर खान (Amir Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) और मोना सिंह (Mona Singh) अहम् किरदार में नजर आएंगे। फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा 14 मार्च 2019 को की गई और इसे दिसंबर 2020 में रिलीज़ के लिए अंतिम रूप दिया गया था पर  COVID -19 महामारी के कारण,कोरोना वायरस के कारण फिल्म को पूरे एक साल आगे केर दिया गया है और अब ये फिल्म  क्रिसमस 2021 पर रिलीज की जायगी।

आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, लाला सिंह चड्ढा, Lala Singh Chadha
आने वाली फिल्मों 2021, upcoming movies 2021, लाला सिंह चड्ढा, Lala Singh Chadha

लाला सिंह चड्ढा फिल्म (Lala Singh Chadha film) से जुड़ी जानकारी

मूवी का नाम लाला सिंह चड्ढा (Lala Singh Chadha)
कौन है मुख्य अभिनेता आमिर खान (Amir Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor)  और मोना सिंह (Mona Singh)
कब होगा रिलीज 24 दिसंबर 2021
निर्देशक अद्वैत चंदन (Advait Chandan)
बजट
निर्माता आमिर खान प्रोडक्शंस (Amir Khan Productions) और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स (Viacom 18 Motion Pictures)
लेखक

 

तो ये थी 2021 में आने वाली फिल्में (Upcoming Movies bollywood 2021) के नाम और उनसे जुड़ी हर जानकारी।

ये भी पढ़ें – ajay akshay upcoming movies 2020 ott platforms

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक