साल 2019 में अक्षय कुमार की आ रही हैं ये 8 धमाकेदार फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Movies List 2019)

साल 2019 में अक्षय कुमार की आ रही हैं ये 8 धमाकेदार फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Movies List 2019)

मुंबई: इस वर्ष यानी 2019 में दर्शकों को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई सारी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं और ये साल अक्षय के नाम रहने वाला है. इस साल की शुरुआत अक्षय और रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 से हुई थी और ये फिल्म काफी हिट रही थी. इस फिल्म के अलावा अक्षय की अन्य और भी फिल्मे आने वाली हैं और इस साल अक्षय की कौन कौन से फिल्म आने वाली हैं इसके जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. 

केसरी फिल्म (Kesari Film)-

kesari movie
kesari movie

केसरी फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और ये फिल्म सच्ची कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म की कहानी सारागढ़ी युद्ध पर है.

केसरी फिल्म से जुड़ी जानकारी-

फिल्म का नाम  केसरी
रिलीज की तारीख (Release Date) 21 मार्च 2019
किसके द्वारा बनाई गई है अनुराग सिंह
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार
परिणीति चोपड़ा
अश्वथ भट्ट

 

क्रैक (Crack Movie)-

Crack-Movie-Poster
Crack-Movie-Poster

इस मूवी के साथ दोबार से नीरज पांडे और इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. ये फिल्म पहले साल 2018 में रिलीज होने थी मगर हो नहीं पाई थी और अब इसको 15 जून 2019 को रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म का नाम क्रैक
रिलीज की तारीख (Release Date) 15 जून 2019
किसके द्वारा बनाई गई है नीरज पांडे
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय

 

महिला मंडली (Mahila Mandali movie )

इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय और निम्रत कौर एक साथ काम कर रहे हैं और ये फिल्म 15 अगस्त को आनी है.

फिल्म का नाम महिला मंडली
रिलीज की तारीख (Release Date) 15 अगस्त 2019
किसके द्वारा बनाई गई है बाल्की
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार ,विद्या बालन और निम्रत कौर

 

गूड न्यूज (Good News Movie)-

good news movie poster
good news movie poster

गूड न्यूज फिल्म में अक्षय के साथ साथ दिलजीत दोसांझ भी कार्य कर रहे हैं और इस फिल्म में नौ साल बाद अक्षय और करीना की जोड़ी देखने को मिलेगी

फिल्म का नाम गूड न्यूज
रिलीज की तारीख (Release Date) 9 जुलाई 2019
किसके द्वारा बनाई गई है राज मेहता
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी

 

ये भी पढ़ें-साल 2019 में आने वाली फिल्म की जानकारी (Upcoming Bollywood films 2019 List)

हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie)-

house full 4 movie
house full 4 movie

हाउसफुल फिल्म के हर पार्ट हिट रहे हैं और अब इस फिल्म का चौथा पार्ट भी आने वाला है और इस फिल्म में बॉबी देओल भी काम कर रहे हैं.

फिल्म का नाम हाउसफुल 4
रिलीज की तारीख (Release Date) 02 अक्टूबर 2019
किसके द्वारा बनाई गई है फरहाद सामजी
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख,
कृति खरबंदा, बॉबी, पूजा हेगड़े,
राणा दग्गुबाती

 

मिशन मंगल (Mangal mission Movie)-

mission mangal film poster
mission mangal film poster

ये फिल्म मंगल मिशन पर आधारित है और इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से इस मिशन को कामयाब किया गया था.

फिल्म का नाम मिशन मंगल
रिलीज की तारीख (Release Date) 12 अक्टूबर 2019
किसके द्वारा बनाई गई है जगन शक्ति
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू
निथ्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा

 

राउडी राठौर 2 (Rowdy Rathore 2)-

rowdy rathore 2 poster
rowdy rathore 2 poster

साल 2012 में राउडी राठौर फिल्म आई थी जो कि हिट रही थी और अब इस समय के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है.

फिल्म का नाम राउडी राठौर 2
रिलीज की तारीख (Release Date) 08 दिसंबर 2019
किसके द्वारा बनाई गई है
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार

 

सूर्यवंशी (Sooryavanshi Movie)-

Sooryavanshi Movie POSTER
Sooryavanshi Movie POSTER

इस फिल्म के जरिए पहली बार अक्षय और रोहित शेट्टी की जोड़ी काम कर रही है और इस फिल्म में ये पुलिसवाले हैं.

फिल्म का नाम सूर्यवंशी
रिलीज की तारीख (Release Date) 21 दिसंबर 2019
किसके द्वारा बनाई गई है रोहित शेट्टी
कौन है मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक