बिग बॉस के प्रतियोगी एजाज खान की जीवनी (Ejaz Khan Biography In Hindi)

एजाज खान (ejaz khan) एक भारतीय अभिनेता हैं, जो इस समय बिग बॉस 2020 (ajaz khan bigg boss 14) में नजर आ रहे हैं। एजाज खान (ejaz khan) ने कई सारी फिल्मों में काम कर रखा है। फिल्मों में काम करने के अलावा एजाज खान (ejaz khan) ने कई सारे टी.वी सीरियल भी किए हुए हैं। वहीं अब एजाज़ खान रियलिटी शो बिग बॉस 14 (ajaz khan bigg boss 14) में नजर आने वाले हैं। एजाज खान कौन है, इनका जन्म कहां हुआ और इनसे जुड़ी तमान जानकारी हम आपको एजाज खान की जीवन (Ejaz Khan Biography In Hindi) के जरिए बताने जा रहे हैं।

एजाज खान की जीवनी (Ejaz Khan Biography In Hindi)

पूरा नाम एजाज खान
जन्म स्थान हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
आयु 45 साल, 28 अगस्त 1975
पिता का नाम सतारा खान
माता का नाम

 

एजाज खान का जन्म 

इनका जन्म 28 अगस्त 1975 को तेलंगाना में हुआ था। एजाज खान का एक भाई और बहन है। इनके माता पिता के अलग होने के बाद एजाज खान अपने पिता व भाई के सात मुंबई में रहा करते थे। जबकि इनकी बहन इनका मां के था हैदराबाद में रहती थी। हालांकि साल 1991 में इनकी मां का निधन हो गया था। जिसके बाद इनके पिता साता खान अपनी बेटी को अपने साथ मुंबई ले आया था। उस समय एजाज खान की बहन की आयु 13 साल की थी।

एजाज खान की शिक्षा

एजाज खान पढ़ाई में काफी तेज थे और इन्होंने Our Lady of Perpetual Succour High School से अपनी 12 वीं तक की शिक्षा हासिल की थी। जबकि दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी।

एजाज खान की फिल्में (Ejaz Khan films)

एजाज खान ने 17 से 20 फिल्म में काम कर रखा है। इनकी पहली फिल्म तक्षक थी जो कि साल 1999 में आई थी।  वहीं एजाज खान की कुछ फिल्मों  ( Ejaz Khan films) के नाम इस प्रकार हैं –

कुछ ना कहो 2003 2003
जस्ट मैरिड 2007 2007
ज़मीन 2003 2003
मैने दिल तुझको दिया 2002 2002
तक्षक 1999
जिला गाजियाबाद ओमबीर सिंह हिंदी 2013
लकी कबूतर लकी 2014
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जस्सी गिल 2015

 

सीरियल के नाम (Ejaz Khan serial)

एजाज खान ने कई सारे सीरियल Ejaz Khan serial भी कर रखें हैं और इनके द्वारा किए गए सीरियल के नाम इस प्रकार है –

कोकी दिल में है
कुकुसुम
कसम से
काव्यांजलि
कयामत

 

ajaz khan bigg boss 14 में नजर आ रहे हैं। इन्होंने इस शो में हिस्सा लिया है। 45 साल के एजाज खान को काफी दमदार प्रतियोगी माना जा रहा है और ajaz khan bigg boss 14 शो के फाइनल तक भी पहुंच सकते हैं और ajaz khan bigg boss 14 का खिताब भी जीत सकते हैं।

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक