दो दिन में बधाई हो फिल्म ने कमाए 18.96 करोड़ रुपए
बधाई हो फिल्म का Box Office Collection –इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस फिल्म ने दो दिनों के अंदर 18.96 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर ली है. आयुषमान खुराना की ये फिल्म 19 तारीख को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने पहले ही दिन 7.50 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 11.70 करोड़ रुपए के आसपास की बताई जा रही है. बधाई हो फिल्म के रिलीज होने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये मूवी पहले दिन 5 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है, लेकिन इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही 7 करोड़ रुपए के आस पास की कमाई कर ली थी.
बधाई हो फिल्म से जुड़ी जानकारी
फिल्म का नाम | बधाई हो |
कब हुई रिलीज | 19 अक्टूबर,2018 |
कौन है मुख्य भूमिका में | आयुषमान खुराना |
किसके द्वारा की गई निर्देशित | अमित शर्मा |
शैली | ड्रामा |
कितने बजट की बनी है फिल्म | 30 करोड़ |
दर्शकों से मिल रहा है अच्छा रिस्पांस
इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ये फिल्म और अच्छी कमाई करने वाली है. आपको बात दें कि इस फिल्म के साथ ही नमस्ते इंग्लैंड (Namastey England) फिल्म में रिलीज हुई थी मगर ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर के महीने में आने वाली फिल्में
बधाई हो फिल्म में मुख्य किरदार में आयुष्मान खुराना के अलावा सानिया मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्डा और सुरेखा सीकरी हैं. वहीं जब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उसको काफी पसंद किया गया था और अब जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है उसको देखकर लगा रहा है कि ये फिल्म आयुषमान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है.