Chandra Grahan 2019: आज है चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानी, इन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

Chandra Grahan 2019, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा असर

Lunar Eclipse 2019 : जुलाई महीने की 16 तारीख को चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने वाला है और ये चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होने वाला है. इससे पहले 21 जनवरी के दिन इस साल का प्रथम चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) हुआ था. वहीं चंद्र ग्रहण साल 2019 (Lunar Eclipse 2019) से जुड़ी जानकारी इस प्रका है-

साल 2019 के चंद्रग्रहण की जानकारी (Lunar Eclipse 2019 Or Chandra Grahan Timing)

कब होगा ग्रहण 16 जुलाई, 2019
ग्रहण लगने का समय सूतक 16 जुलाई को 4 बजकर 25 मिनट पर शुरु होगा, जबकि ग्रहण रात के 1.32  मिनट से शुरु होगा
कितने समय तक रहेगा 17 जुलाई सुबह 4:40 मिनट पर खत्म होगा
कहां देखा जा सकेगा ये ग्रहण भारत,अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में देखा जाएगा

 

चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) से राशियों पर क्या पड़ेगा असर-

मेष राशि – चंद्रग्रहण के बाद से इस राशि के लोगों को कई बार किसी जगह की यात्रा करनी पड़ सकती है, साथ में ही इनके खर्चे में भी वृद्धि होने वाली है. वहीं शरीर को लेकर भी दिक्कते हो सकती है.

वृष राशि :– इस राशि के लोगों पर भी चंद्रग्रहण का असर पड़ने वाला है और इस राशि के लोगों को पेट की समस्या, कार्यों को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि:– इस राशि के लोगों को सीने में तकलीफ हो सकती है और साथ में ही इनके वाहन को क्षति भी पहुंच सकती है.

कर्क राशि :-इस राशि के लोगों का कुछ समय तक मन अशान्त रहेगा और साथ में ही इनको कन्धे या फिर कमर की दर्द की भी समस्या रहने वाली है.

सिंह राशि :- इन राशि के लोगों के लिए ये ग्रहण अच्छा रहने वाला है और इन राशि के लोगों के घर कोई नया वाहन आ सकता है. साथ में ही इनके सुख और धन में वृद्धि भी होगी. हालांकि इस राशि के लोगों को पैर में किसी प्रकार की चोट या फिर दर्द भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-साल 2019, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्यफल, राशिफल 2019 ( Rashifal 2019 In Hindi)

कन्या राशि :- इस राशि के लोगों को तनाव रहेगा, लेकिन इनकी आय में वृद्धि भी होगी.

तुला राशि :- धन में वृद्धि होगी और किसी पूुराने शत्रु से सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि :-इस राशि के लोगों का भाग्य बढ़ेगा और अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी.

धनु राशि :- इस राशि के लोगों को हर बात पर क्रोध आएगा और इस क्रोध के चलते इनके काम बिगड़ जाएंगे.

मकर राशि :- पैर में किसी प्रकार की तकलीफ हो सकती है और खर्च में भी वृद्धि हो सकती है, साथ में मन भी अशान्त रहने वाला है.

कुम्भ राशि :- सही से हर कार्य हो जाएंगे और पैसों की कमी नहीं होगी.

मीन राशि :- कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा और हर कार्य आसानी से हो जाएंगे.

सूतक काल के दौरान रखें इन बातों का ध्यान-

मंगलवार की शाम यानी 16 जुलाई को 4 बजकर 25 मिनट ही सूतक काल स्टार्ट हो जाएगा और सूतक काल के दौरान कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है.

  • सूतक का वक्त अशुभ वक्त होता है और इस दौरान कोई भी अच्छा कार्य करना उत्तम नहीं होता है. इसलिए आप भी सूतक काल के समय कुछ अच्छे कार्य की शुरूआत ना करें.
  • सूतक ग्रहण समाप्ति होते ही आप अपने घर के पूजा घर को साफ करें और उसे फिर से पवित्र बनाएं.
  • सूतक के वक्त खाना नहीं खाना चाहिए और साथ में ही इस समय घर में रखे गए भोजन में तुलसी के पत्ते भी डालना अच्छा होता है.
  • चंद्र ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को काफी सतर्क रहने होता है और इन औरतों का ग्रहण की छाया से दूर रहने उत्तम होता है. ग्रहण के वक्त किसी भी तरह का पूजा पाठ ना करें.
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक