अगर आप आंगन में सोते हैं, तो हो जहां सावधान, क्यों चोर इस नई तरकीब से कर रहें हैं चोरी

अगर आप गर्मियों के समय में अपने घर के आंगन में सोते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि चोर आजकल चोरी करने का एक नया पैंतरा अंजाम रहे हैं और इस पैंतरा के तहत चोर पहले आंगन में सोने वाले लोगों को बेहोश कर रहे हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में पंजाब में एक ऐसी ही वारदात देखने को मिली है. जहां पर चोरों के गैंग ने आंगन में सोने वाले एक परिवार को पहले बेहोश किया और फिर इस घर के कमरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए लूट लिए.

इस तरह से की चोरी

बताया जा रहा है कि कुछ चोर रात के समय हीरा लाल नाम के एक शख्य के घर चोरी करने के लिए आए थे और हीरा लाल अपने घर के कमरों को ताला लगाकर आंगन में परिवार के संग सो रहे थे. गर्मी होने की वजह से इन्होंने अपने आंगन में कूलर चला रखा था. वहीं चोरों ने परिवार के इन लोगों को पहले बेहोश किया और फिर चोरी की. हालांकि जिस तरह से इन चोरों ने इनको बेहोश किया वो हैरान जनक था. क्योंकि इन चोरों ने कूलर के पानी में एक केमिकल मिला दिया था और ये कैमिकल हवा में मिल गया जिसकी वजह से हीरा लाल और उसके परिवार के सदस्य बेहोश हो गए. घर के सभी सदस्यों को बेहोश कर इन चोरों ने पहले कमरे के गेट पर लगे ताले को थोड़ा और कमरे की आलमारी में रखे सोने के गहने चुरा लिया. गहने के अलावा इन चोरों ने 1 लाख रुपए के करीब की नकदी भी चुराई है.

hira lal, chor gold

हीरा लाल के अनुसार बेहोश होने की वजह से किसी भी सदस्य की आंख नहीं खुली और ये चोर आसानी से कमरे के तालों को तोड़ने में कामयाब हुए. वहीं जब हीरा लाला और उसके परिवार वालों की आंख खुली तो उन्होंने अपने कमरे के तालों को टूटा पया और जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां से सोने के गहने और पैसे गायब थे. इतना ही नहीं इन चोरों ने गहने के डब्बों से गहने निकलने के बाद डब्बों को घर के पास ही फेंक दिया और जब हीरा लाल ने अपने घर के आस पास देखा तो उन्हें गहने के डब्बे घर के पास मिले.

ये भी पढ़े- जिया खान ने प्यार में धोखा मिलने पर की थी सुसाइड, सुसाइड से पहले प्रेमी ने किया था ऐसा बर्ताव

26 तोले सोना हुआ चोरी

हीरा लाल के अनुसार चोरों ने 1 लाख 35 हजार रुपए के साथ घर में रखा सारा सोना भी चुराया है और सोना करीब 26 तोले के करीब थी. ये घटना 30 मई की है

किया पुलिस में केस दर्ज

हीरा लाला ने तुरंत पुलिस में चोरी की घटना का केस दर्द करवाया. हीरा लाल के अनुसार इस चोरी की वारदात को इनके गांव के पास ही बसे एक गांव में रहने वाले कुछ युवक ने दिया है. हीरा लाल केअनुसार इन युवकोंं का एक गैंग है और ये गैंग कई सारी गांवों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. हीरा लाल का कहना है कि पुलिस इस गैंग के सदस्यों को नहीं पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें-इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से था सचिन तेंदुलकर का अफेयर, लेकिन शादी तक नहीं पहुंच पाई बात

ये भी पढ़ें-सात फेरों के बाद दुल्हन को उठा ले गया बॉयफ्रेंड, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- ‘पति के साथ रहना है’

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक