सायरा बानो और दिलीप की नातिन बनेंगी दुल्हन
कर रही हैं 17 बड़े एक्टर से विवाह
मार्च में होगी शादी
मुंबई: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली हैं और इनकी नातिन सायशा सहगल (sayyeshaa Saigal) बहुत जल्द ही शादी करने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक सायशा सहगल साउथ के अभिनेता आर्या से विवाह कर रही हैं और ये विवाह जल्द ही होने वाला है. आपको बता दें कि सायशा एक अभिनेत्री हैं और इन्होंने अपने होने वाले पति के साथ साउथ की फिल्म गजनीकांत में काम किया था और इस फिल्म के सेट से ही इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें-रजनीकांत की बेटी सौंदर्या करने जा रही हैं दूसरी शादी, 9 फरवरी से शुरू होंगी शादी की रस्में
आर्या से 17 साल हैं छोटी
सायशा की इस वक्त आयु 21 साल की हैं और इनके होने वाले पति 38 साल के हैं और इन दोनों की आयु में 17 साल का अंतर है. हालांकि इस अंतर को छोड़कर ये दोनों शादी कर रहे हैं. इन दोनों ने जिस फिल्म में काम किया था वो साल 2018 में आई थी और ये फिल्म हिट रही थी. वहीं इस वक्त ये दोनों अपनी मूवी क शूटिंग में व्यस्त हैं और शूटिंग से टाइम निकाल कर ये दोनों जल्द ही शादी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-क्या Indian Idol का कंटेस्टेंट बना नेहा कक्कड़ के ब्रेकअप की वजह!
हैदराबाद में होगी शादी
सायशा और आर्या की शादी हैदराबाद में होने वाली हैं और इनकी शादी 9 और 10 मार्च के बीच होगी वहीं शादी के बाद ये दोनों चेन्नई में रिसेप्शन पार्टी भी देने जा रहे हैं और इस रिसेप्शन पार्टी में साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता भी शामिल होंगे.
कौन है सायशा
सायशा अभिनेता सुमीत सहगल और शाहीन बानू की बेटी है और सायशा की मां शाहीन सुल्तान सारा बा की भांजी हैं. सायाशा ने हिंदी फिल्म शिवाय में भी काम कर रखा है और इन्होंने अभी तक कुल छह फिल्म में कार्य कर रखा है. इनके करियर की प्रथ फिल्म अखिल थी जो कि तेलुगू में था और इस फिल्म के बाद इन्हें शिवाय फिल्म में काम करना का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें-दिलीप कुमार की जीवनी (Dilip Kumar Biography In Hindi)