कपिल शर्मा की गिन्नी चतरथ की जीवनी (Kapil Sharma Wife Ginni Chatrath biography in hindi)-
कपिल शर्मा की पत्नी गिनी चतरथ की जीवनी-कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से साल 2018 के दिसंबर महीने में शादी की थी। इन दोनों की शादी इनके जन्म स्थान यानी पंजाब में हुई है। कपिल काफी लंबे समय से गिन्नी को डेट कर रहे थे और अपने और गिन्नी के रिश्ते के बारे में कपिल ने खुद से लोगों को जानकारी दी थी। वहीं आज हम आपको कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ के बारे में बताने जा रहे हैं। आखिर गिन्नी क्या करती हैं, इनके परिवार में कौन-कौन और गिन्नी की कपिल की मुलाकात कैसे हुई थी
गिन्नी चतरथ की जीवनी (Ginni Chatrath biography in hindi)

गिन्नी की आयु (Ginni chatrath age)
इनका जन्म 18 नवंबर, सन् 1989 में भारत के जालंधर शहर में हुआ था. गिन्नी की आयु 30 साल की है. बेहद ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि गिन्नी का असल नाम भवनीत चतरथ है.

गिन्ना के पिता और परिवार (ginni chatrath father name)
गिन्नी का नाता एक मध्यम वर्ग के सिख परिवार से है और इनके पिता जालंधर में एक व्यवसाय चलाते हैं, और इनकी मां एक गृहस्थ है. वहीं इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम हरलीन है.

गिन्नी की हाइट 5’4 है, जबकि इनका वजन 55 किलों के करीब है. वहीं कहा जाता है कि गिनी अपने बचपन के दिनों में काफी मोटी हुआ करती थी और इन्होंने अपने वजन को कम करने के लिए खूब मेहनत की है.
ये भी पढें- कपिल शर्मा की जीवनी

इन्होंने अपने जन्म राज्य के एमजीएन पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की हुई है और इनके पास मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री है.

साल 2004 में गिन्नी ने कपिल के साथ हंस बलिये में हिस्सा लिया था और ये कपिल से नौ साल छोटी हैं.

लंबे समय से कपिल को डेट कर रही गिनी ने साल 2018 में इनसे शादी की है और इनकी शादी पंजाब में हुई है.जिसमें इन्होंने केवल रिश्तेदारों को ही बुलाया था. वहीं शादी के कुछ दिनों बाद इन्होंने मुंबई में बॉलीवुड और टी.वी के सितारों के लिए एक पार्टी भी रखी थी.
कपिल शर्मा की बेटी
गिन्नी और कपिल को साल 2019 में एक बेटी हुई है। जिसका नाम इन्होंने अनयरा शर्मा (Anayra Sharma) रखा है।

anayra sharma date of birth : अनयरा शर्मा का जन्म साल 2019 के दिसंबर महीने में हुआ था और अनयरा शर्मा की आयु 8 महीने की है.


