लोहड़ी की शुभकामनाओं की फोटों और संदेश (Lohri Wishes In Hindi) –
Lohri Wishes And Images- लोहड़ी का पर्व रात के समय मनाया जाता है और इस पर्व की शुरूआत लकड़ियों में आग लगा कर की जाती है. इस पर्व के दौरान लकड़ियों में आग लगाई जाती है और फिर उस आग के फेरे लेकर उस आग में चावल, तिल, सरसों, गुड और इत्यादि चीजें चढ़ाई जाती हैं.
लोहड़ी की शुभकामनाओं के संदेश
लोहड़ी की आग,
लोहड़ी की गानें,
लोहड़ी की पूजा,
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी लाएगा कई सारी सौगात
Happy Lohri 2019
लोहड़ी की गाने गाते हुए
लोहड़ी की पूजा करते हुए
मिट जाएंगे आपको सारे गम
मुबारक हो आपको
लोहड़ी के हर रंग
हैप्पी लोहड़ी
मूंगफली, खील, रेवड़ी आज सबको खानी है,
क्योंकि आज लोहड़ी का पर्व मनाने की बारी है
आपको लोहड़ी का त्योहार
हो खूब खूब मुबारक
Happy Lohri 2019
खुशियों का है ये त्योहार
जिसे मनाएं हम हर साल
करें लोहड़ी की पूजा
और बांटे सबके साथ खुशियां
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी की शुभकामनाओं की फोटों (Happy Lohri Wishes In Hindi) –
(Happy Lohri Wishes In Englsih)
आपको और आपके परिवार को
लोहड़ी की लख लख बधाइयां
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी के दिन बच्चे गाएं गाने
बड़े सुनाएं अपने किस्से पुराने
ये पर्व जोड़ता है सबको
तो आए साथ मिलकर मनाएं इसको
हैप्पी लोहड़ी