Happy Navratri Wishes Images 2019 नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Navratri Wishes Images 2019 नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं : चैत्र नवरात्रि कल से यानी 6 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं जो कि 14 अप्रैल तक चलने वाले हैं. इस साल के ये पहले नवरात्रि हैं और इस पर्व के दौरान लोग अपने घर में कलश की स्थापना करते हैं और मां को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक पूजा करते हैं .कई लोग अपने आप से शुभ मुहूर्त के दौरान कलश को अपने पूजा घर में रख देते हैं. जबकि कई लोग पंडितों को बुलाकर उनसे कलश को रख वाते हैं. कलश को अगर सही तरह से और विधि के साथ रखा जाए तो ये कलश आपके घर में पैसों की बरकत लाता है और आपके घर में माता रानी की कृपा बनती है.

कलश स्थापना के दौरान इस्तामल होने वाली सामग्री

कलश, पानी, लाल रंग की चून्नी. मौली. कपूर, फूल, आम के पत्ते, नारियल, श्रृंगार का सामान, चावल और इत्यादि. इसके अलावा आप अन्य तरह की पूजा की सामग्री भी मंदिर में रख सकते हैं.

इस तरह से करें कलश की स्थापना

आप पहले नवरात्रि के दिन सुबह स्नान कर लें और फिर अपनी मंदिर में सबसे पहले एक पानी का कलश रखें और फिर उसके अंदर चार या पांच आम के पत्ते डाल दें. फिर आप इस कलश के अंदर नारियल रख दें. आप चाहें तो इस नारियल को लाल रंग की चून्नी में भी लपेट सकते हैं और फिर इस नारियल को कलश के अंदर रख सकते हैं. इसके बाद आप एक चून्नी को माता रानी की मूर्ति पर भी चढ़ा दें और फिर पूजा करना शुरू कर दें. आप पूजा की अन्य सामग्री का प्रयोग पूजा करते समय करें. इसके अलावा आप पूजा के दौरान देसी घी का दीया भी जलाएं. कई लोग नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक दीये को जलाए रखतें हैं. इसलिए आप अपने हिसाब से दीये को जला लें. आप इस पर्व के हर दिन पूजा करते रहें और जिस दिन कन्या का पूजा करना हो उस दिन आप इस नारियल को तोड़कर इसमें से निकलने वाली गरी कन्या के बीच में बांट दें.

कलश स्थापित करने का शुभ समय

इस साल कलश स्थापित करने का शुभ समय 4 घंटे का है और ये समय सुबह – 06:19 को शुरू होग जो कि सुबह के 10:26 तक चलेगा आप इसी दौरान ही कलश की स्थापना करें. वहीं आप रोज दिन में दो बार पूजा करें और पूजा करने के दौरान आप अब “ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।।” मंत्र का जाप करें.

दें अपने परिवार वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं

नवरात्रि के पर्व के दौरान नौ दिन हर मंदिर में रौनक लगी रहती है और लोग इन दिनों के दौरान मंदिर में जाकर विशेष पूजा करते हैं. आप इस दिन की शुभकामनाएं अपने करीब लोगों को जरूर दें.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Navratri Wishes Images)-

happy navratri wishes image in hindi
happy navratri wishes image in hindi

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Navratri Wishes Images)-

happy navratri images for whatsapp
happy navratri images for whatsapp

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Navratri Wishes Images)-

happy navratri image 2019
happy navratri image 2019

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Navratri Wishes Images)-

happy navratri images
happy navratri images

नवरात्रि की शुभकामनाएं

इन नवरात्रि माता रानी आपके
जीवन में लाए सुख और शांति
नवरात्रि की शुभकामनाएं……

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक