Jasmin Bhasin biography in hindi

जैस्मिन भसीन बायोग्राफी (Jasmin Bhasin biography in hindi, age, height, bigg boss 14 in hindi)

जैस्मीन भसीन का जन्म 28-06-1990 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। ये एक भारतीय मॉडल, फिल्म अभिनेत्री, टेलीविजन अभिनेत्री के तौर पर प्रसिद्ध हैं।  इन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर रखा है। फिलहाल जैस्मीन भसीनटेलीविजन श्रृंखला और रियलिटी शो में नजर आती हैं। जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 के सीजन में भी नजर आने वाली हैं। जैस्मीन भसीन ने बिग बॉस 14 के लिए हां कर दिया है और ये भारत के सबसे फेमस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। जैस्मीन भसीन कौन हैं और इन्होंने क्या-क्या काम कर रखा है। ये हम आपको जैस्मिन भसीन बायोग्राफी (Jasmin Bhasin biography in hindi) के जरिए बताने वाले हैं। जैस्मिन भसीन बायोग्राफी (Jasmin Bhasin biography in hindi) इस प्रकार है –

रोशनी नादर मल्होत्रा की जीवनी (Jasmin Bhasin Biography In Hindi)

पूरा नाम जैस्मीन भसीन
जन्म तिथि (date of birth) 28 जून, 1990 (गुरुवार)
उम्र (Jasmin Bhasin age) 30 साल
पिता का नाम
मां का नाम
हाइट 5. 3
वजन 55- 58 किलो के बीच
राशि कर्क

 

जैस्मीन भसीन करियर (Jasmin Bhasin Career)

जैस्मीन भसीन ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में एक मॉडल के रूप में की थी, लेकिन बाद में मुंबई स्थानांतरित हो गईं। इन्होंनेसाल 2011 में तमिल फिल्म वणम से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद इन्होंने फिल्म रॉकस्टार की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया लेकिन इन चयन नहीं हो सका। इसके बाद जैस्मीन भसीन ने 2014 में तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।

जैस्मीन भसीन टी.वी सीरियल (Jasmin Bhasin tv show)

जैस्मीन भसीन ने 2015 में टशन-ए-इश्क नामक हिंदी धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी। इससे बाद ये दिल से दिल तक शो में भी नजर आई। इसके बाद इन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो किया और फिर आखिर बार इन्हें टेलीविजन शो दिल तो हैप्पी जी में देखा गया।

जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 (Jasmin Bhasin bigg boss 14)

बिग बॉस 14 की पहली की CONTESTANT के तौर पर जैस्मीन भसीन का नाम सामने आ रहा है। खबरों के अनुसार इन्होंने जैस्मीन भसीन ने बिग बॉस 14 के लिए हां कर दी है।

जैस्मी की जीवनी (Jasmin Bhasin biography in hindi) पढ़कर आपको इनके जीवन के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा।

ये भी पढ़ें- 

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय (Sushant Singh Rajput Biography In Hindi)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीवनी (Jyotiraditya Scindia Biography in hindi)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जीवनी ( Foreign Minister S Jaishankar biography In hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक