Krishna Janmashtami 2019: जानें, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है, 23 या 24 अगस्त को ?

Krishna Janmashtami 2019 kab hai: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ , जन्माष्टमी का पर्व बेहद ही खास होता है और पर्व को भारत में धूमधाम के संग मनाया जाता है. वहीं इस साल ये पर्व किस दिन आ रहा है बेहद ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है. क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि ये पर्व 24 अगस्त के दिन है. लेकिन ज्योतिषों के मुताबिक इस बाल जन्माष्टमी का पर्व 24 अगस्त को नहीं बल्कि 23 अगस्त के दिन है. जी हां, इस वर्ष जन्माष्टमी 23 अगस्त को आ रही है और आप इस दिन ही इस पर्व को मनाएं.

जन्माष्टमी 2019 की तारीख – 23 अगस्त

happy krishna janmashtami wishes images, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019
happy krishna janmashtami wishes images, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019, happy janmashtami, हैप्पी जन्माष्टमी इमेज

जन्माष्टमी को मनाने से जुड़ी कथा (Krishna Janmashtami 2019 katha)

जन्माष्टमी के पर्व को कृष्ण जी के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन ही कृष्ण जी का जन्म हुआ था और तभी से भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टी के पर्व को मनाया जाने लगा. कृष्ण जी के जन्म से भी बेहद रोचक कथा जुड़ी हुई है. दरअसल कंस नामक एक राजा हुआ करता था और कंस की बहन का नाम देवकी हुआ करता था. देवकी के विवाह के समय एक भविष्यवाणी हुई थी और इस भविष्यवाणी में कहा गया था कि कंस की हत्या उसके बहन के पुत्र के हाथों से होगी. इसके बाद कंस ने देवकी और उनके पति को जेल में कैद कर लिया था. वहीं जैसे ही देवकी को कई बच्चा होता, कंस उसको मार देता था. वहीं जब देवकी ने कृष्ण को जन्म दिया तो कृष्ण जी अपने आप जेल के सभी सिपाही बेहोश हो गए और कृष्ण जी को उनके पिता यशोधा के यहां कृष्ण को रख आए और यशोधा की नवजात पुत्री को अपने साथ जेल में ले गए. कंस ने यशोधा की पुत्री को देवकी की संतान समझकर उसे मार दिया. लेकिन बाद में कंस को पूरा सच्च पता चला और कंस ने कृष्ण जी को मारने के लिए कई राक्षकों का सहारा लिया. लेकिन कृष्ण ने सभी राक्षकों को मार दिया और जब कृष्ण बड़े हुए तो उन्होंने कंस का वध भी कर दिया.

happy janmashtami, हैप्पी जन्माष्टमी इमेज

happy krishna janmashtami wishes images, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019
happy krishna janmashtami wishes images, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019, happy janmashtami, हैप्पी जन्माष्टमी इमेज

हर साल कृष्ण जी के जन्म उत्सव को ही जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन लोग व्रत रखते हैं और कृष्ण जी की पूजा करते हैं. जन्माष्टमी 2019 के दिन आप भी व्रत रखें और कृष्ण जी की पूजा करें. कृष्ण जी की पूजा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.

happy krishna janmashtami wishes images, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019, happy janmashtami, हैप्पी जन्माष्टमी इमेज

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक