लोकसभा चुनाव नतीजेः जानें कौन से बड़े नेता जीते और कौन हारे (Lok sabha 2019 result)

Lok sabha 2019 result 17 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी पार्टी ने एक बार फिर से इन चुनावों में अपनी जीत दर्ज करवाई है और इन चुनावों को बेहद ही आसानी से जीत लिया है. इस चुनाव में सभी विपक्षी दल एक जुट होकर बीजेपी को हारने के सपने देख रहे थे. लेकिन मोदी लहर के सामने विपक्षी दल कुछ नहीं कर सके और बीजेपी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मिला है. अभी तक के आए रुझानों में बीजेपी पार्टी ने 221 सीटें जीत ली हैं. जबकि 82 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक 39 सीटे जीती हैं और कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गढ़ की सीट यानी अमेठी से हार गए हैं और स्मृति ईरानी ने आसानी से इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि साल 2014 में स्मृति ईरानी को इस सीट पर हार मिली थी. लेकिन स्मृति ईरानी ने पांच साल तक खूब मेहनत की और इस बार अमेठी के लोगों का दिल जीत लिया और राहुल को उनकी सीट से हारा दिया.

वहीं इस लोकसभा चुनाव में कौन किस सीट से जीता है, उसकी जानकारी इस प्रकार है

गांधीनगर सीट से अमित शाह जीते (Amit shah Wins)

अमित शाह ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है और पहले ही लोकसभा चुनाव को इन्होंने जीत लिया है. अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने सी. जे. चावड़ा को खड़ा किया था और अमित शाह ने इन्हे 5 लाख से अधिक वोटों से हाराया है

amit shah vote

रायबरेली से सोनिया जीती (Sonia Gandhi Wins)

रायबरेली सीट से सोनिया गांधी को बीजेपी की और से खड़े दिनेश प्रताप सिंह को हराया है. इस सीट को सोनिया गांधी ने 2 लाख 70 हजार वोटों से जीता है

sonia wins lok sabha seat

अमेठी से राहुल गांधी हारे, वायनाड में जीत (Rhaul)

अमेठी सीट से इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया है. जबकि राहुल वायनाड सीट से जीत गए हैं. वायनाड सीट से राहुल 8 लाख से अधिक वोटों से जीते हैं.

rahul gandhi wins

मोदी को वाराणसी सीट से जीते मिली (Modi Wins)

वाराणसी की जनता ने एक बार फिर मोदी का साथ दिया और मोदी इस सीट से 2 लाख से अधिक वोटों से विजय रहे है

modi wins

शत्रुघ्न पर हारे

पटना साहिब सीट पर कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न हारे हैं और इनको बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने हाराया है.

shatrughan loses

इसके अलावा बीजेपी के तमाम नेताओं ने जीत दर्ज की है. दिल्ली में बीजेपी ने सातों सीटों पर कब्जा किया है. यूपी में बीजेपी अभी तक 61 सीटे जीत चुकी है. हिमाचल की चारों सीटों पर बीजेपी विजय़ रही है. राजस्थान की भी 25 सीटे बीजेपी के नाम रही है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक