माइक टायसन की जीवनी (Mike Tyson Biography In Hindi)

माइक टायसन की जीवनी (Mike Tyson, Biography Height, Weight, Age, Affairs In Hindi)

mike tyson biography in hindi- माइक टायसन (Mike Tyson) एक महान मुक्केबाज हैं जिनका जन्म अमेरिका में हुआ था और इनका जीवन इसी देश में गुजरा हुआ है. इन्होंने मुक्केबाजी यानी बॉक्सिंग (Boxing)  में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया हुआ है. कहा जाता है कि जब ये छोटे थे तभी से ये कई तरह की लड़ाई और झगड़ों से जुड़े रहते थे और इसके चलते इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. वहीं इन्हीं लड़ाई के चलते ये धीरे धीरे मुक्केबाजी के पेशे से जुड़ने लगे और ये विश्व के महान मुक्केबाज बन गए.

माइक टायसन से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) माइक टायसन  
उपनाम (Nickname) आयरन माइक (Iron Mike)

किड डायनामाइट (Kid Dynamite)

द बड्डेस्ट मन ऑन द प्लेनेट (The Baddest Man on the Planet)

जन्मदिन (Birthday) 30 जून, 1966
आयु (Age) 52
जन्म स्थान (Birth Place) ब्राउनविले, ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, यू.एस.
शिक्षा (Education)
जाति (Caste)
धर्म (Religion) इस्लाम
भाषा का ज्ञान (Language) अंग्रेजी
पेशा (Occupation , Career) पेशेवर मुक्केबाज
लंबाई (Height) 5 फीट 10 इंच
वजन (Weight) 109 किलो
शारीरिक (Body Measurements) छाती: 52 इंच

कमर: 36 इंच

बाइसेप्स : : 18.5 इंच

राशि (Zodiac Sign) कर्क राशि
कोच (Trainer) कस डी अमाटो, केविन रूनी
बुरी आदतें (Bad Habits) जानकारी नहीं

 

परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) जिमी किर्कपैट्रिक
माता का नाम (Mother’s Name) लोर्न स्मिथ टायसन
पत्नी (wife) लकी स्पिकर (2009 से अभी तक), मोनिका टर्नर (1997-2003), रॉबिन गिवेन्स (1988-1989)
बच्चों के नाम (Children) अमीर टायसन, पलायन टायसन, मिगुएल लियोन टायसन, माइकी लोर्न टायसन, मिलान टायसन, मोरक्को टायसन, रेना टायसन

 

नेट वर्थ  (Net Worth)

पेशेवर मुक्केबाज माइक टायसन काफी अमीर व्यक्ति है और इनके पास कुल संपत्ति  $ 300 मिलियन के आसपास की है. माइक उन एथलीट में से हैं जिन्हें सबसे ज्यादा भुगतान किया जाता था. वहीं मुक्केबाजी छोड़ने के बाद, साल 2003 में माइक का दिवालियापन हो गया था, लेकिन इन्होंने फिल्मों में कार्य करके फिर से संपत्ति जोड़ी और एक बार फिर अमीर व्यक्ति बन गए.

कई फिल्मों में किया है कार्य (Mike Tyson Movie)

मुक्केबाजी से संन्यास लेने के बाद माइक टायसन ने कई प्रसिद्ध फिल्मों में कार्य किया हुआ है. जैसे कि हैंगओवर, हैंगओवर II। “हाउ आई मेट योर मदर, लॉ एंड ऑर्डर: एसवीयू,” डरावनी मूवी “.

mike tyson

माइक टायसन का करियर और रिकॉर्ड (Mike Tyson Boxing Career And Mike Tyson Record)

  • माइक टायसन ने अपनी पहली पेशेवर लड़ाई सन् 1985 में हेक्टर मर्सिडीज के विरुद्ध की थी और इन्होंने ये लड़ाई जीत ली थी.

 

  • अपने करियर के पहले वर्ष में ही टायसन ने 28 लड़ाई में भाग लिया था और इनमें से 26 मैचों को जीता भी था. इन 26 मैचों में से इन्होंने 16 मैच पहले ही राउंड में जीत लिए थे.

 

 

  • साल 1987 में माइक ने ओलंपिक के सुपर हेवीवेट स्वर्ण पदक विजेता टायरेल बिग्स को सातवें राउंड में आउट करके हराया दिया था और यहां से ही इनके करियर एक नए शिखर पर पहुंच गया था. 

 

  • माइक टायसन ने सबसे कम उम्र में डब्लू बी ए, डब्ल्यूबीसी, और आईबीएफ हेवीवेट टाइटल्स जीतने का रिकॉर्ड बना रखा है

 

माइक टायसन से जुड़ी बातें (Some Lesser Known Facts About Mike Tyson)

  • माइक टायसन कई बार जेल जा चुके हैं और जब ये 13 वर्ष के थे ये करीब 38 बार जेल जा चुके थे.

 

  • माइक टायसन को शेरों का काफी शौक है और ये हर साल करोड़ रुपए शेरों के रख रखाव पर खर्च करते हैं.

 

 

  • माइक टायसन के जैविक पिता पर्ससेल टायसन है और जो कि जमैका के हैं, लेकिन इन्होंने जिमी किर्कपैट्रिक को अपने पिता का दर्जा दे रखा है.

 

  • साल 1997 में इवेंडर होलीफील्ड के साथ हुए एक रिमैच में, टायसन ने होलीफील्ड के कान को काट लिया था. जिसके बाद टायसन को अयोग्य घोषित कर दिया गया और इनका मुक्केबाजी लाइसेंस रद्द कर दिया गया. हालांकि बाद में इनको वापस से इनका लाइसेंस मिल गया.

 

माइक टायसन का भारत दौरा (Mike Tyson In India)

माइक टायसन अभी हाल ही में भारत आए हुए हैं और इनका काफी अच्छे से मुंबई में स्वागत किया गया है. दरअसल ये भारत कुमाइट 1 लीग का उद्घाटन करने के लिए आए हैं.

माइक टायसन के विचार (Mike Tyson Quotes)

  • मैं सिर्फ लोगों और उनकी आत्माओं को जीतना चाहता हूं.
  • मैं सपना देखने वाला व्यक्ति हूं, मेरा सपना सितारों तक पहुंचने का है और अगर में सितारों तक नहीं पहुंच सकता तो मैं बादलों को मुट्ठी में भर सकता हू.
  • मेरी सबसे बड़ी कमजोरी मेरी संवेदनशीलता है. मैं एक व्यक्ति बहुत संवेदनशील हूं.
  • मैं बस आपके जैसा हूँ, मैं भी जीवन में वर्जित फल का आनंद लेता हूं.

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक