Natasha Dalal Biography in Hindi, Age, Height (नताशा दलाल जीवन परिचय)

 Natasha Dalal Biography in Hindi नताशा दलाल की जीवन, उम्र, हाइट, पेशा इत्यादि

वरुण धवन नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वरुण धवन की होने वाली पत्नी नताशा दलाल कौन है, नताशा दलाल की उम्र कितनी है और इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू की। इन तमाम सवालों का जवाब आज हम आपको नताशा दलाल की जीवनी ( Natasha Dalal Biography) की मदद से देन जा रहे हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं नताशा दलाल की जीवन पर –

नताशा दलाल की जीवन –

नाम नताशा दलाल
जन्म तारीख वर्ष 1989
उम्र 31 साल
पेशा फैशन डिजाइनर
माता व पिता का नाम गौरी और राजेश दलाल
उपनाम नात्सी, नातू

 

नताशा दलाल का जन्म

नताशा दलाल का जन्म मुंबई शहर में स्न 1989 में हुआ था और इन्होंने यहां से ही अपनी शिक्षा पूरी की है। नताशा दलाल के पिता का अपना व्यापार हैं, जबकि इनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। अपनी 12 वीं शिक्षा हासिल करने के बाद नताशा दलाल अमेरिका चले गई थी। अमेरिका में इन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में दाखिला लिया और फैशन डिजाइनिंग डिग्री हासिल की।

डिग्री हासिल करने के बाद ये भारत वापस आई और यहां पर इन्होंने अपने शो रुम खोला। जिसका नाम ‘नताशा दलाल’ । ये लहंगा, गाउन और दुल्हन के कपड़ों को डिजाइन करने का काम करती हैं।

वरुण धवन और नताशा की लव स्टोरी

नताशा और वरुण धवन एक ही स्कूल से पढ़ें हुए हैं। ये दोनों बचपन से दोस्त हैं। लंबे समय से ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब साल 2021 में शादी करने जा रहे हैं। कहा जाता है कि स्कूल के दिनों से ही ये एक दूसरे को पसंद करते थे और एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इतने समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने अब शादी करना का फैसला किया है। साल 2020 में इन दोनों ने सगाई थी की। वहीं अब 24 जनवरी को इनकी शादी होने वाली है।

नताशा दलाल से जुड़ी अन्य जानकारी –

लंबाई 5’4
शारीरिक बनावट 34-29-34
आँखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग भूरा
राशि मीन

 

तो ये भी नताशा दलाल का जीवन परिचय (Natasha Dalal Biography in Hindi), हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़कर आपको नताशा दलाल की उम्र, हाइट और इत्यादि चीजों की जानकारी मिल गई होगी।

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक